________________ प्रथम अध्ययन : उत्क्षिप्तज्ञात ] [83 तए णं तव मेहा! तं वणदवं पासित्ता अयमेयारूवे अज्झथिए जाव' समुप्पज्जित्था—'कहि णं मन्ने मए अयमेयारूवे अग्गिसंभवे अणभूयपुग्वे / ' तए णं तव मेहा ! लेस्साहि विसुज्झमाणीहि, अज्झवसाणेणं सोहणेणं, सुभेणं परिणामेणं, तयावरणिज्जाणं कम्माणं खओवसमेणं, ईहापोह-मग्गणगवेसणं करेमाणस्स सन्निपुटवे जाइसरणे समुप्पज्जित्था। ___ तब एक बार कभी ग्रीष्मकाल के अवसर पर ज्येष्ठ मान में, वन के दावानल की ज्वालाओं से वन-प्रदेश जलने लगे। दिशाएँ धूम से व्याप्त हो गई। उस समय तुम बवण्डर की तरह इधर-उधर भागदौड़ करने लगे। भयभीत हुए, व्याकुल हुए और बहुत डर गए। तब बहुत से हाथियों यावत् हथिनियों आदि के साथ, उनसे परिवृत होकर, चारों ओर एक दिशा से दूसरी दिशा में भागे / हे मेघ ! उस समय उस वन के दावानल को देखकर तुम्हें इस प्रकार का अध्यवसाय, चिन्तन एवं मानसिक विचार उत्पन्न हुअा.---'लगता है जैसे इस प्रकार की अग्नि की उत्पत्ति मैंने पहले भी कभी अनुभव को है।' तत्पश्चात् हे मेघ ! विशुद्ध होती हुई लेश्याओं, शुभ अध्यवसाय, शुभ परिणाम और जातिस्मरण को प्रावृत करने वाले (मतिज्ञानावरण) कर्मों का क्षयोपशम होने से ईहा, अपोह, मार्गणा और गवेषणा करते हुए तुम्हें संज्ञी जीवों को प्राप्त होने वाला जातिस्मरणज्ञान उत्पन्न हुआ। १७६-तए णं तुम मेहा ! एयमढें सम्मं अभिसमेसि--'एवं खलु मया अईए दोच्चे भवग्गहणे इहेव जंबुद्दीवे दीवे भारहे वासे वेयड्ढगिरिपायमूले जाव तत्थ णं मया अयमेयारूवे अग्गिसंभवे समणभूए / ' तए णं तुम मेहा ! तस्सेव दिवसस्स पच्चावरण्हकाल-समयंसि नियएणं जूहेणं सद्धि समन्नागए यावि होत्था। तए णं तुमं मेहा ! सत्तुस्सेहे जाव' सन्निजाइस्सरणे चउदंते मेरुप्पभे नाम हत्थी होत्था। तत्पश्चात् मेघ ! तुमने यह अर्थ-वृत्तान्त सम्यक् प्रकार से जान लिया कि-'निश्चय हो मैं व्यतीत हुए दूसरे भव में, इसी जम्बूद्वीप नामक द्वीप में, भरतक्षेत्र में, वैताढय पर्वत की तलहटी में सुखपूर्वक विचरता था। वहाँ इस प्रकार का महान् अग्नि का संभव-प्रादुर्भाव मैंने अनुभव किया है।' तदनन्तर हे मेघ ! तुम उस भव में उसी दिन के अन्तिम प्रहर तक अपने यूथ के साथ विचरण करते थे। हे मेघ ! उसके बाद शत्रु हाथी की मार से मृत्यु को प्राप्त होकर दूसरे भव में सात हाथ ऊँचे यावत् जातिस्मरण से युक्त, चार दाँत वाले मेरुप्रभ नामक हाथी हुए। १७७--तए णं तुझं मेहा ! अयमेयारूवे अज्झथिए जाव समुप्पज्जित्था --'तं सेयं खलु मम इयाणि गंगाए महानदीए दाहिणिल्लंसि कूलंसि विझगिरिपायमूले दवम्गिसंजायकारणट्टा सएणं जूहेणं महालयं मंडलं घाइत्तए' ति कट्ट एवं संपेहेसि / संपेहित्ता सुहं सुहेणं विहरसि / / तत्पश्चात् हे मेघ ! तुम्हें इस प्रकार का अध्यवसाय-चिन्तन, संकल्प उत्पन्न हुआ कि --'मेरे लिए यह श्रेयस्कर है कि इस समय गंगा महानदी के दक्षिणी किनारे पर विन्ध्याचल की तलहटी में दावानल से रक्षा करने के लिए अपने यूथ के साथ बड़ा मंडल बनाऊँ।' इस प्रकार विचार करके तुम सुखपूर्वक विचरने लगे। 1. प्र. प्र. 162 2. प्र. अ. 166 3. प्र.अ. 164 Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org