Book Title: Agam 06 Ang 06 Gnatadharma Sutra Stahanakvasi
Author(s): Madhukarmuni, Shobhachad Bharilla
Publisher: Agam Prakashan Samiti

View full book text
Previous | Next

Page 637
________________ परिशिष्ट (1) उवणय-गाहाओ टीकाकार द्वारा प्रत्येक अध्ययन के अन्त में विभिन्नसंख्यक गाथाएँ उद्धृत की गई हैं, जिन्हें उपनय-गाथाओं के नाम से अभिहित किया गया है। ये गाथाएँ मूल सूत्र का अंश नहीं हैं, किसी स्थविर प्राचार्य द्वारा रचित हैं। अध्ययन के मूल भाव को स्पष्ट करने वाली होने से उन्हें परिशिष्ट के रूप में यहाँ उद्धृत किया जा रहा है / प्रथम अध्ययन १-महुरेहि णिउणेहि क्यणेहि चोययंति आयरिया। सीसे कहिचि खलिए, जह मेहमुणि महावीरो॥ किसी प्रसंग पर शिष्य संयम से स्खलित हो जाय तो आचार्य उसे मधुर तथा निपुण वचनों से संयम में स्थिरता के लिए प्रेरित करते हैं / जैसे भगवान महावीर ने मेघमुनि को स्थिर किया। द्वितीय अध्ययन २-सिवसाहणेसु आहार-विरहिओ जं न वट्टए देहो। तम्हा धण्णोव्व विजयं साहू तं तेण पोसेज्जा // मोक्ष के साधनों में आहार के विना यह देह समर्थ नहीं हो सकता, अतएव साधु आहार से शरीर का उसी प्रकार पोषण करे, जैसे धन्य सार्थवाह ने विजय चोर का (लेशमात्र अनुराग न होने पर भी) पोषण किया। तृतीय अध्ययन १–जिणवर-भासिय-भावेसु, भावसच्चेसु भावओ मइमं / नो कुज्जा संदेह, संदेहोऽणत्थहेउ ति // २--णिस्संदेहत्तं पुण गुणहेउं जं तओ तयं कज्जं / एत्थं दो सेट्ठिसुया, अंडयगाही उदाहरणं // ३-कत्थइ मइदुम्बल्लेणं, तविहायरियविरहओ वा वि / नेयगहणत्तणेणं, नाणावरणोदएणं य॥ ४-हेऊदाहरणासंभवे य, सइ सुठ जं न बुज्झिज्जा / सव्वष्णुमयमवितह, तहावि इइ चितए मइमं // ५---अणुवकयपराणुग्गह-परायणा जं जिणा जगप्पवरा / जिय-राग-दोस-मोहा, य जनहावाइणो तेणं // Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 635 636 637 638 639 640 641 642 643 644 645 646 647 648 649 650 651 652 653 654 655 656 657 658 659 660