Book Title: Agam 06 Ang 06 Gnatadharma Sutra Stahanakvasi
Author(s): Madhukarmuni, Shobhachad Bharilla
Publisher: Agam Prakashan Samiti
View full book text
________________ 560 ] [ ज्ञाताधर्मकथा -सन्देह अनर्थ का कारण है, अतः बुद्धिमान् पुरुष वीतराग जिनेश्वर द्वारा भाषित भावसत्य विषयों-भावों में सन्देह न करे / २-निस्सन्देहता प्राप्तवचनों पर श्रद्धा करने योग्य है / इस विषय में मयूरी के अण्डे ग्रहण करने वाले दो श्रेष्ठिपुत्र (जिनदत्तपुत्र और सागरदत्तपुत्र) उदाहरण हैं / _3-4 - बुद्धि की दुर्बलता, तज्ज्ञ आचार्य का संयोग न मिलना, ज्ञेय विषय की अतिगहनता, ज्ञानावरणीय कर्म का उदय अथवा हेतु एवं उदाहरण का अभाव होने से कोई तत्त्व ठीक तरह से समझ में न आए, तो भी सर्वज्ञ का मत (सिद्धान्त) अवित्तथ (असत्य नहीं) है, विवेकी पुरुष को ऐसा विचार करना चाहिए / तथा ५-जिनेश्वर देव दूसरों से अनुपकृत होकर भी परोपकारपरायण, राग, द्वेष और मोहअज्ञान से अतीत हैं, अतः अन्यथावादी हो ही नहीं सकते / चतुर्थ अध्ययन १–विसएसु इंदियाई, संभंता राग-दोस-निम्मुक्का। पावंति निव्वूइसुहं, कुम्मुच्च मयंगदहसोक्खं / / 2- अवरे उ अणत्यपरंपराउ पावंति पावकम्मवसा। संसार-सागरगया गोमाउग्गसिय-कुम्मो ट्व / / विषयों से इन्द्रियों को रोकते हुए अर्थात् इन्द्रिय-विषयों में प्रासक्ति न रखने वाले राग-द्वेष से रहित साधक मुक्ति का सुख प्राप्त करते हैं, जैसे कूर्म (कच्छप) ने मृतगंगातीर ह्रद में पहुँच कर सुख प्राप्त किया। इसके विपरीत, पापकर्म के वशीभूत प्राणी संसार-सागर में गोते खाते हुए, शृगालों द्वारा ग्रस्त कूर्म की तरह अनेक अनर्थ-परम्पराओं को प्राप्त करते हैं / पंचम अध्ययन १-सिढिलियसंजमकज्जा वि होइउं उज्जमंति जइ पच्छा। संवेगाओ तो सेलउच्च आराहया होति / / संयम-पाराधना में शिथिल हो जाने पर भी यदि कोई साधक बाद में संवेग उत्पन्न हो जाने से संयम में उद्यत हो जाते हैं तो वे शैलक राषि के समान आराधक होते हैं। षष्ठ अध्ययन १--जह मिउलेवालित्तं गरुयं तु अहो वयइ एवं / आसव-कय-कम्मगुरू, जीवा वच्चंति अहरगई। २-तं चेव तविमुक्कं जलोरि ठाइ जायलहुभावं / जह तह कम्मविमुक्का लोयग्गमइट्ठिया होति / / Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org