Book Title: Yatindravihar Digdarshan Part 01
Author(s): Yatindravijay
Publisher: Saudharm Bruhat Tapagacchiya Shwetambar Jain Sangh
View full book text
________________ पर 24 (22) 237| इडाटा | 5 | 7 | * डीसेंबर ढीमा 1 , 29-3 भोरोल तीर्थ | 4 : 240 | गणेशपुरा 241 / वामी 242 | दूधवा / 1 . 243 | जाणदौ इस तालिका में प्रायः उन्हीं गाँवों का वृत्तान्त लिखा गया है जिनमें हमारा मुकाम, या जाना हुआ है / इस तालिका के. पहले कोठे में प्रतिगाँवों की क्रमवार नंबर संख्या, दूसरे में गाँवों के नाम, तीसरे में एक गाँव से दूसरे गाँव के कोश, चौथे में प्रतिगाँवों के जैनों की घर संख्या, पांचवें में जिनमन्दिरों की संख्या, छठे में अंग्रेजी सन् और सातवे में प्रतिगाँवों में कितने दिन का मुकाम हुआ उसकी महिनों के सहित तारीखें दर्ज की गई हैं / इनमें से कतिपय गाँवों के जिनमन्दिर और जिनप्रतिमाँओं के लेख उन उन गाँवों के वर्णन में दर्ज हैं और उनका भावानुवाद हिन्दी में इस दिग्दर्शन के अन्त में ही नम्बर वार दर्ज कर दिया गया है जो संस्कृत लेखों के रहस्य को अच्छी तरह प्रगट करते हैं।