Book Title: Yatindravihar Digdarshan Part 01
Author(s): Yatindravijay
Publisher: Saudharm Bruhat Tapagacchiya Shwetambar Jain Sangh
View full book text
________________ (14) घर-मन्दिर है / गाँव के तालाव के पास एक सरकारी बम सराय बनी हुई है जिसमें तीनसौ आदमी उतारा कर सकते हैं / नम्बर 23 से 25 तक के गाँवों में पानी की पूरी तंगी है। गरमी के मौसिम में तो पशुओं को भी पानी और चारा मिलना दुश्वार ( कठिन ) है। 26 श्रामली- . __यह छोटा गाँव है, यहाँ श्वेताम्बरजैनों के 4 घर, और एक सरकारी सराय है / यहाँ के गरासिया लोग साधुओं के भक्त और धर्म के जिज्ञासु हैं / यहाँ का ठाकुर सतसंगी और समझदार है। 27 धोलेरा बंदर- यह एक प्राचीन कसबा है / प्राचीन समय में यह बडा भारी व्यापार का केन्द्र था। श्वेताम्बरजैनों के 60 घर और स्थानकवासियों के 70 घर हैं / दो उपासरा, और दो मंजिली बडी भारी एक धर्मशाला है, जिसमें पांच हजार यात्री आनन्द से ठहर सकते हैं। यहाँ एक प्राचीन भव्य जिन मन्दिर है जिसमें प्राचीन जिनमूर्तियाँ बिराजमान हैं / इस के अलावा अस्पताल, स्कूल, बोर्डिंग, गौशाला और लायप्रेरी भी है। 28 एवंदपर चारों तरफ खारियों से घिरा हुवा यह एक छोटा गाँव है, इसमें श्वेताम्बरजैनों के 5 घर हैं, जो साधु और संघ के