Book Title: Yatindravihar Digdarshan Part 01
Author(s): Yatindravijay
Publisher: Saudharm Bruhat Tapagacchiya Shwetambar Jain Sangh
View full book text
________________ ( 119) 102 पालरी ___ यह छोटा गाँव है इसमें श्वेताम्बर जैनों के 5 घर, एक धर्मशाला और एक पुराना मन्दिर है-जिसमें शान्तिनाथ भगवान् की प्राचीन प्रतिमा स्थापित है / यहाँ मन्दिर में पूजा का प्रबन्ध अच्छा नहीं है और मन्दिर में पूरा कचरा भी नहीं निकलता। 103 सीरोड़ी-- .. यह सिरोही रियासत का छोटा कसबा है, जो एक छोटी टेकरी के नीचे बसा हुआ है / इस में श्वेताम्बर जैनों के 70 घर, 2 उपासरे, एक धर्मशाला और एक प्राचीन जिनमन्दिर है / मन्दिर में मूलनायक भगवान् श्रीपार्श्वनाथस्वामी की भव्य मूर्ति स्थापित है / इसमें छोटी बड़ी सोलह मूर्तियाँ हैं, जो सं० 1287-1308 के बीच की प्रतिष्ठित हैं। इस मन्दिर पर / सं० 1973 में प्रतिष्ठा पूर्वक ध्वजादंड और कलश फिर से चड़ाये गये हैं / मन्दिर के मण्डप में उसी समय का दाहिने भाग पर एक शिला-लेख लगाया गया है / जिसकी नकल इस प्रकार है " अर्बुदात्पश्चिमे भागे, सिरोही राज्यमण्डले / वापीकूपतड़ागादिरम्योपाश्रयशोभिते // 1 // आवासैः श्रावकानां च, मध्ये चत्वरशोभिते / सिरोड़ीनगरे रम्ये, जिनदेवालयैर्युते // 2 // तत्त्रत्य श्रावकानां च, प्रार्थनेन समागताः / भट्टारकपदेनाढ्यतपोगच्छीयमण्डले // 3 //