Book Title: Yatindravihar Digdarshan Part 01
Author(s): Yatindravijay
Publisher: Saudharm Bruhat Tapagacchiya Shwetambar Jain Sangh
View full book text
________________ (78) 53 राणपर यह गाँव गिरनार पहाडी के नीचे 2 मील की दूरी पर बसा हुआ है / यहाँ से गिरनार के पांचवें टोंक होकर प्रथम टोंक को एक सीधा रास्ता जाता है, परन्तु रास्ता भयंकर है। यहाँ के वासियों के सिवाय दूसरा कोई भी इस रास्ते नहीं जाता / यहाँ से पक्की सडक वडाल होकर जूनागढ़ को गई है। यहाँ श्वेताम्बर जैनों के 10 घर, एक उपासरा, और एक जिनमंदिर है जिसमें शान्तिनाथ भगवान् की दिव्य मुर्ति स्थापित है। इनके अलावा यहाँ स्थानकवासी जैनों के 50 घर और एक स्थानक भी है। 54 वडाल___ यहाँ रेल्वे स्टेशन, सरकारी स्कूल, और धर्मशाला है / श्वेताम्बरजैनों के यहाँ 12 घर, स्थानकवासीजैनों के 50 घर, एक उपासरा और एक छोटा मन्दिर है। मंदिर में श्रीअजितनाथ भगवान् की मूर्ति स्थापित है। 55 जूनागढ-.. - यह सुन्दर छोटा शहर, बम्बई हाते के काठियावाड में .देशी राज्य की राजधानी है जो, काठियावाड के प्रथम दर्जे के ‘राज्यों में से एक है। यहाँ कुछ पूर्वकाल में बौद्धों का और राजपूतों का राज्य था / अपरकोट (पुराना जूनागढ) राजधानी था / सन् 1472 में अहमदाबाद के सुलतान महम्मद बेगडाने अपरकोट के राजपूतों को जीत कर वर्चमान, 'जूनागढ'