________________
प्रतिक्रमण सूत्र ।
अन्वयार्थ–'कुसलदिठे' तीर्थङ्कर या केवली के कहे हुए 'सभिंतर-बाहिरे' आभ्यन्तर तथा बाह्य मिला कर 'बारसविहम्मि' बारह प्रकार के 'तवे' तप के विषय में 'अगिलाइ' ग्लानि-खेद-न करना [ तथा ] 'अणाजीवी' आजीविका न चलाना 'सो' वह ' तवायारो' तपआचार 'नायव्वो' जानना चाहिये ॥५॥
भावार्थ-तीर्थङ्करों ने तप के छह आभ्यन्तर और छह बाह्य इस प्रकार कुल बारह भेद कहे हैं । इनमें से किसी प्रकार का तप करने में कायर न होना या तप से आजीविका न चलाना अर्थात् केवल मूर्छा त्याग के लिये तप करना तपआचार है ॥५॥ * अणसणमूणोअरिया, वित्तीसंखेवणं रसच्चाओ। काय-किलेसो संली-णया य बज्झो तवो होइ ॥६॥
अन्वयार्थ-'अणसणं' अनशन 'ऊणोअरिया' ऊनोदरता 'वित्तीसंखवणं' वृत्तिसंक्षेप ‘रसच्चाओ' रस त्याग 'कायकिलेसो' कायक्लेश 'य' और 'संलीणया' संलीनता 'बज्झो' बाह्य 'तवो' तप होइ' है ॥६॥
भावार्थ-बाह्य तप के नाम और स्वरूप इस तरह हैं:' १-जैसे जैन शास्त्र में 'कुशल' शब्द का सर्वज्ञ ऐसा अर्थ किया गया है। वैसे ही योगदर्शन में उसका अर्थ सर्वज्ञ या चरमशरीरी व क्षीणक्लेश किया हुआ मिलता है । [योगदर्शन के पाद २ सूत्र ४ तथा २७ का भाष्य ।
* अनशनमूनोदरता, वृत्तिसंक्षेपणं रसत्यागः । कायक्लेशः संलीनता च बाह्य तपो भवति ॥६॥
Jain Education International For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org