________________
१८
(१०) आवश्यक सूत्र - वृहद्वृत्ति - यह 'आवस्सय' नामक आगमकी बडी विवृति है। यह प्राप्य नहीं है; ग्रं ८४००० । (११) आवश्यक सूत्र विवृति याने शिष्यहिता - यह 'आवरस्य ' की टीका है, श्लो २२००० ।
(१२) उवएसपयपगरण ( विरहांकित ) - इसमें १०३९ पद्य आर्या में हैं । धर्मकथाकी यह उत्तम कृति है ।
(१३) ओधनियुक्ति वृत्ति - यह ' मोहनिज्जुत्ति की वृत्ति है जो मिलती नहीं । श्रीसुमतिगणिने इसको गिनाया है ।
(१४) कथाकोश - श्री सुमतिगणिकी नोंध में है ।
(१५) कर्मस्तव वृत्ति |
(१६) क्षमावली - बीज |
(१७) क्षेत्रसमास- वृत्ति - यह ' क्षेत्रसमास- प्रकरण ' की टीका है। जेसलमेरके भंडारमें इसकी पोथी है ।
(१८) चतुर्विंशतिस्तुति |
(१९) चैत्यवन्दनभाष्य - श्री सुमतिगणिकी नौघमें है। यह 'ललितविस्तरा ' से भिन्न होगा ।
(२०) जंबूद्दीवसंगहणी - इसमें जम्बूद्वीपका अधिकार होगा । (२१) जंबूद्वीपप्रज्ञप्ति - टीका- यह 'नंबूद्दीवपण्णति' की टीका है। (२२) जिणहरप डिमाथोत्त (जिनगृह प्रतिमा स्तोत्र ) - इसमें त्रिलोक में रही हुई प्रतिमाओंका निर्देश है ।