________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
१८४
www.kobatirth.org
श्रमण-सूत्र
समाधि स्थानों के सेवन से जहाँ कहीं आत्मा संयम-भ्रष्ट पाठ के द्वारा किया जाता है |
हुआ हो, उसका प्रतिक्रमण प्रस्तुत इकोस शबल दोप
Acharya Shri Kailashsagarsuri Gyanmandir
( १ ) हस्तकर्म = हस्त मैथुन करना । ( २ ) मैथुन = स्त्री स्पर्श यादि मैथुन करना ।
भोजन लेना और करना ।
( ३ ) रात्रिभोजन = रात्रि में ( ४ ) श्रधाकर्म = साधु के निमित्त से बनाया गया भोजन लेना । ५ ) सागारिकपिण्ड = शय्यातर
अर्थात्
स्थानदाता का
आहार लेना ।
( ६ ) औदेशिक = साधु के या याचकों के निमित्त बनाया गया, क्रीत= खरीदा हुआ आहार, ग्राहृत = स्थान पर लाकर दिया हुआ, शमित्य = उधार लाया हुआ, आच्छिन्न = छीन कर लाया हुआ आहार लेना ।
( ७ ) प्रत्याख्यान भंग बार-बार प्रत्याख्यान भंग करना । (८) गणपरिवर्तन = छह मास में गण से गणान्तर में जाना । ( ६ ) उदक लेप = एक मास में तीन बार नाभि या जंघा प्रमाण जल में प्रवेश कर नदी आदि पार करना ।
( १० ) मातृ स्थान = एक मास में तीन बार माया स्थान सेवन करना । अर्थात् कृत अपराध छुपा लेना ।
( ११ ) राजपिण्ड - राजपिण्ड ग्रहण करना ।
( १२ ) या हिंसा = जानबूझ कर हिंसा करना ।
( १३ ) श्राकुट्टया मृषा - जानबूझ कर झूठ बोलना । ( १४ ) श्राकुया दादान = जानबूझ कर चोरी करना । (१५) सचिव पृथिवी स्पर्श = जानबूझ कर सचित्त पृथिवी पर बैठना, सोना, खड़े होना ।
(१६) इसी प्रकार सचित्त जल से सस्निग्ध और सचित्त रज वाली पृथिवी, सचित्त शिला अथवा घुणों वाली लकड़ी आदि पर बैठना, सोना, कायोत्सर्ग आदि करना शबल दोप है ।
For Private And Personal