________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailashsagarsuri Gyanmandir
बोला क्याल ही में बलम्बी-चौड़ी गए
३६८
- श्रमण-सूत्र विषय-सुखों की कल्पनाओं में फंसाके खूब, व संयम से दूर दुराचार में रमाया हो । दैनिक 'अमर' सर्व पाप - दोष मिथ्या होवें, श्रेष्ठ मनोगुप्ति में जो दूषण लगाया हो ।
. वचन-गुप्ति बैठ जन - मण्डली में लम्बी-चौड़ी गप्प हाँक, .. बातों ही में बहुमूल्य समय गँवाया हो । बोला क्या वचन, बस वन-सा ही मार दिया,
दीन दुखियों पै खुला आतंक जमाया हो । राज-देश-भक्त नारी चारों पिकथाएँ कह,
स्व - पर - विकार - वासनाओं को जगाया हो। दैनिक 'अमर' सर्व पाप - दोष मिथ्या होवें, श्रेष्ठ वचोगुप्ति में जो दूषण लगाया हो॥
काय-गुप्ति भोगासक्ति रख नानाविध सुख-साधनों की,
. मृदु कष्ट-कातर स्वदेह को बनाया हो । शुद्धता का भाव त्याग शृंगार का भाव धारा,
सादगी से ध्यान हटा फैशन सजाया हो । अल्हड़पने में आ के यतना को गया भूल,
.. अस्त-व्यस्तता में किसी जीव को सताया हो । दैनिक 'अमर' सर्व पाप - दोष मिथ्या होवें, श्रेष्ठ काय-गुप्ति में जो दूषण लगाया हो ।
. अहिंसा-महाव्रत सूक्ष्म औ. बादर त्रस-स्थावर समस्त प्राणी
__वर्ग, जिस-किसी भाँति जरा भी सताया हो।
For Private And Personal