Book Title: Shraman Sutra
Author(s): Amarchand Maharaj
Publisher: Sanmati Gyanpith

View full book text
Previous | Next

Page 735
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org ૪૪ श्रमण-सूत्र ( ४ ) पिहित - सचित्त से ढका हुआ आहार लेना । ( ५ ) संहृत - पात्र में पहले से रक्खे हुए अकल्पनीय पदार्थ को निकाल कर उसी पात्र से देना । Acharya Shri Kailashsagarsuri Gyanmandir (६) दायक - शराबी, गर्भिणी आदि अधिकारी से लेना । (७) उन्मिश्र - सचित्त से मिश्रित आहार लेना । (८) परिणत - पूरे तौर पर पके बिना शाकादि लेना । ( ६ ) लिप्त - दही, घृत आदि से लिप्त होनोवले पात्र या हाथ से आहार लेना । पहले या पीछे धोने के कारण पुरः कर्म तथा पश्चात्कर्म दोष होता है । (१०) छर्दित - छींटे नीचे पड़ रहे हों, ऐसा आहार लेना । गृहस्थ तथा साधु दोनों के निमित्त से लगने वाले दोष, ग्रहणेपणा के दोष कहलाते हैं । ग्रासपणा के ५ दोष संजोयापमाणे, इंगाले धूमऽकारणे चैव । ( १ ) संयोजना - रसलोलुपता के कारण दूध शक्कर आदि द्रव्यों को परस्पर मिलाना । ( २ ) प्रमाण - प्रमाण से अधिक भोजन करना । ( ३ ) अङ्गार - सुस्वादु भोजन को प्रशंसा करते हुए खाना । यह दोष चारित्र को जलाकर कोयलास्वरूप निस्तेज बना देता है, श्रतः अंगार कहलाता है । ( ४ ) धूम - नीरस आहार को निन्दा करते हुए खाना । (५) अकारण - - आहार करने के छः कारणों के सिवा बलवृद्धि श्रादि के लिए भोजन करना । ये दोष साधु-मण्डली में बैठकर भोजन करते हुए लगते हैं, अतः ग्रासपणा दोष कहलाते हैं । For Private And Personal

Loading...

Page Navigation
1 ... 733 734 735 736 737 738 739 740 741 742 743 744 745 746 747 748 749 750