________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailashsagarsuri Gyanmandir
सन्मति ज्ञान पीठ के प्रकाशन सामायिक सूत्र
[ उपाध्याय पं० मुनि श्री अमरचन्द्र जी महाराज ]
प्रस्तुत ग्रन्थ उपाध्याय जी ने अपने गम्भीर अध्ययन, गहन चिन्तन और सूक्ष्म अनुवीक्षण के बल पर तैयार किया है । सामायिक सूत्र पर ऐसा सुन्दर विवेचन एवं विश्लेषण किया गया है कि सामायिक का लक्ष्य तथा उद्देश्य स्पष्ट हो जाता है । भूमिका के रूप में, जैन धर्म एवं जैन संस्कृति के सूक्ष्म तत्त्वों पर आलोचनात्मक एक सुविस्तृत निबन्ध भी आप उसमें पढ़ेंगे ।
इस में शुद्ध मूल पाठ, सुन्दर रूप में मूलार्थ और भावार्य, संस्कृत प्रेमियों के लिए छायानुवाद और सामायिक के रहस्य को समझाने के लिए विस्तृत विवेचन किया गया है। मूल्य २(1)
सत्य- हरिश्चन्द्र
[ उपाध्याय पं० मुनि श्री अमरचन्द्रजी महाराज ]
'सत्य हरिश्चन्द्र' एक प्रबन्ध-काव्य है | राजा हरिश्चन्द्र की जीवनगाथा भारतीय जीवन के अणु अणु में व्याप्त है । सत्य परिपालन के लिए हरिश्चन्द्र कैसे-कैसे कष्ट उठाता है और उसकी रानी एवं पुत्र रोहित पर क्या क्या पदाएँ ग्राती हैं, फिर भी सत्यप्रिय राजा हरिश्रन्द्र सत्यधर्म का पल्ला नहीं छोड़ता, यही तो वह महान् आदर्श है, जो भारतीयसंस्कृति का गौरव समझा जाता है ।
कुशल काव्य-कलाकार कवि ने अपनी साहित्यिक लेखनी से राजा हरिश्चन्द्र, रानी तारा और राजकुमार रोहित का बहुत ही रमणीय चित्र खींचा है । काव्य की भाषा सरल और सुबोध तथा भावाभिव्यक्ति प्रभावशालिनी है । पुस्तक की छपाई सफाई सुन्दर है । सजिल्द पुस्तक का मूल्य १ || ) |
For Private And Personal