Book Title: Shatkhandagama Pustak 07
Author(s): Pushpadant, Bhutbali, Hiralal Jain, Fulchandra Jain Shastri, Devkinandan, A N Upadhye
Publisher: Jain Sahityoddharak Fund Karyalay Amravati
View full book text
________________
२६६ ]
छक्खंडागमे खुद्दाधो
[ २, ५, ५२.
दो ! सेडीए असंखेज्जभागत्तणेण एदेसिं तत्तो भेदाभावादो । विसेसदो पुण दो अस्थि, सेडीए एक्कारस-णवम-सत्तम- पंचम- चउत्थवग्गमूलाणं जहाक्रमेण सेडी भागहाराणमेत्युवलंभादो । एदे भागहारा एत्थ होंति त्ति कथं णव्वदे ? आइरिय परंपरागदअविरुद्धवदेसादो ।
आणद जाव अवराइदविमाणवासियदेवा दव्वपमाणेण केवडिया ? ॥ ५२ ॥
सुमं ।
पलिदोवमस्स असंखेज्जदिभागो || ५३ ॥
एदेण संखेज्जस्स पडिसेहो कदो । पलिदोवमस्स असंखेज्जदिभागो वि अणेयपयारो, तणिण्णयद्वमुत्तरसुत्तं भणदि
एदेहि पलिदोवममवहिरदि अंतोमुहुत्ते ॥ ५४ ॥
देहि तदेवेहि पलिदोवमे अवहिरिज्जमाणे अंतोमुहुत्तेण पलिदोवममवहिरदि ।
क्योंकि, इनके जगश्रेणके असंख्यातवें भागत्वकी अपेक्षा सप्तम पृथिवीके नारकियों से कोई भेद नहीं है । परन्तु विशेषकी अपेक्षा भेद है, क्योंकि, यहां यथाक्रम से ग्यारहवां, नौवां, सातवां, पांचवां और चौथा, इन जगश्रेणी के वर्गमूलकी श्रेणीभागहाररूप से उपलब्धि है ।
शंका- ये भागहार यहां हैं, यह कैसे जाना जाता है ?
समाधान - यह आचार्यपरम्परागत अविरुद्ध उपदेशसे जाना जाता है ।
आन से लेकर अपराजित विमान तकके विमानवासी देव द्रव्यप्रमाणसे कितने हैं ? ॥ ५२ ॥
यह सूत्र सुगम है ।
उपर्युक्त देव द्रव्यप्रमाणसे पल्योपमके असंख्यातवें भागमात्र हैं ॥ ५३ ॥
इस सूत्र द्वारा संख्यातका प्रतिषेध किया है । पल्योपमका असंख्यातवां भाग भी अनेक प्रकार है, उसके निर्णयार्थ उत्तर सूत्र कहते हैं
इन देवोंके द्वारा अन्तर्मुहूर्त से पल्योपम अपहृत होता है ॥ ५४ ॥
इन पूर्वोक्त देवों द्वारा पल्योपमके अपहृत करनेपर अन्तर्मुहूर्त से पल्योपम अपहृत
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org