________________
व्रत के भंग
..
इनकी स्थापना इस प्रकार है:
इन छ भंगों ही में त्रिविध त्रिविध, द्विविध त्रिविध और त्रिविध एक विध रूप अनुमति प्रत्याख्यान के तीन भंगों सहित नव भंग होते हैं।
. .. वहाँ यह गाथा है:विनि तिया तिनि दुया-तिनिक्किका यहति जोगेसु । तिदुइक्क तिदुइक्क-तिदुइक्क चेव करणाई ॥१॥ . .
योग के तीन त्रिक, तीन द्विक और तीन ऐकिक होते हैं और करण में तीन दो एक, तीन दो एक और तीन दो एक आते हैं: (स्थापना उपरोक्तानुसार जानो) - छ:भंग ही सर्व उत्तर भंग सहित बोले तो इकत्रीस भंग होते हैं (स्थापना ऊपर के अनुसार) तथा यही भंग नव भंग की अपेक्षा से ४९ होते हैं । वहां यह गाथा है। पढमे भंगे एगो--लब्भइ सेसेसु तिय तिय तियं ति । नव नव वित्रि य नव नव-सव्वे भंगा इगुणवन्ना ॥
पहिले भंग में एक लाभे, दूसरे तीसरे चौथे में तीन तीन तीन लाभे, पांचवें छठे में नव नव लाभे, सातवें में तीन लाभे और आठवें नवमें में नव नव लाभे । सब मिलकर ४९ होते हैं। इन ४९ भंगों ही को तीन काल से गुणा करते १४७ होते हैं।