________________
[ ९४ ]
प्रश्नः - हे प्रभो ! सम्यग्दृष्टी और उसके विपरीत मिथ्या प्रवृत्ति कैसी होती है ?
मिथ्यात्वमूढस्य परात्मबुद्धि, मिथ्याप्रपंचो विपरीतवृत्तिः । भवेत्सुदृष्टश्च निजात्मबुद्धिः, सम्यक्प्रवृत्तिः स्वपदे निवासः ॥ १७१ ॥
उत्तरः -- जो पुरुष मिथ्यात्व से अज्ञानी हो रहा है उसकी बुद्धि सदा परपदार्थोंमें लीन रहती है, उसका प्रपंच वा भावनाएं सब मिथ्या होती हैं और उसकी प्रवृत्ति भी सदा विपरीत रहती है । इसी प्रकार सम्यग्दृष्टीकी बुद्धि अपने आत्मामें लीन रहती है, उसकी प्रवृत्ति यथार्थ रहती है और उसके आत्माका निवास अपने आत्मामें रहता है ।। १७१ ।।
दर्शनज्ञानचारित्रलक्ष्म किं ब्रूहि मे गुरो !
प्रश्नः - हे गुरो ! अब मेरे लिए यह बतलाइये कि सम्यदर्शन, सम्यग्ज्ञान और सम्यक् चारित्रका लक्षण क्या है ?
देवस्य शास्त्रस्य गुरोर्यथाव, च्छ्रद्धा स्वधर्मस्य सुदर्शनं तत् ।