________________ जैन-बोधक, सोलापुर - (पाक्षिक) ___यह पत्र करीब अर्ध शताब्दीसे निकलकर जैनसमाजकी सेवा कर रहा है। इसमें धार्मिक, तात्विक व शास्त्रीय अनेक पठनीय लेख निकलते हैं। प्रति वर्ष सुंदर विशेषांक के अलावा पठनीय उपहार भी भेटमें दिया जाता है। वार्षिक मूल्य केवल 3) है / ग्राहक होकर इससे लाभ उठाइये / मराठी बोधक भी सर्वांगसुंदर पाक्षिक निकलता है। दोनोंका मूल्य 4) -व्यवस्थापक जैन-बोधक, सोलापुर. सर्व प्रकारकी सुंदर, शुद्ध व मनपसंत छपाईके लिये एक दफे निम्नपतेसे पत्रव्यवहार जरूर करलीजिये। श्री कल्याण पावर प्रिंटिंग प्रेस सोलापुर.