________________
सोमसेनभट्टारकविरचित
जिनपूजा ततः कार्या शुभैरष्टविधार्चनैः ।
श्रुतं गुरुं ततः सिद्धं पूजयेद्भक्तितः परम् ॥ ७१॥ पश्चात् जलगन्धादि आठ तरहके प्रासुक अर्चना द्रव्यसे जिनदेवकी पूजा करे। इसके बाद शास्त्र, गुरु, और सिद्धोंकी भक्तिभावसे पूजा करे ॥७१॥
___श्रुतपूजा वर्णन। ये यजन्ति श्रुतं भक्त्या ते यजन्त्येऽञ्जसा जिनम् ।
न किश्चिदन्तरं प्राहुराप्ता हि श्रुतदेवयोः ॥ ७२ ॥ जो श्रावक भक्तिभावसे शास्त्रकी पूजा करते हैं वे परमार्थसे जिनदेवकी ही पूजा करते हैं क्योंकि श्रीवीरभगवान देव और शास्त्रमें कुछ भी अन्तर नहीं बतलाते हैं ॥ ७२ ॥
गुरु-उपास्तिवर्णन । उपास्या गुरवो नित्यमप्रमत्तैर्वृषार्थभिः ।
तत्पक्षतार्थ्यपक्षान्तश्चरा विघ्नोरगोत्तराः ॥ ७३ ॥ मोक्ष-सुखकी चाहना करनेवाले पुरुषोंको प्रमाद छोड़कर निरन्तर श्रीगुरुकी सेवा करना चाहिए। क्यौंक जो पुरुष गुरुओंकी अधीनतारूप गरुडपक्षीकी छत्रछायामें रहता है वह धर्मकार्योंमें आनेवाले विघ्नरूपी सोंसे दूरही रहता है । भावार्थ-जो गुरुओंकी आज्ञामें रहते हैं उन्हें कभी भी विघ्न-बाधाएं नहीं सताती इसलिए गुरुओंकी उपासना अवश्य करना चाहिए ॥७३॥
निर्व्याजया मनोवृत्त्या सानुवृत्या गुरोर्मनः ।
प्रविश्य राजवच्छश्वद्विनयेनानुरञ्जयेत् ॥ ७४ ॥ जिस प्रकार सेवक लोग राजाके मनको प्रसन्न रखते हैं उसी तरह कल्याणकी कामना करनेवाले श्रावकोंको छल-कपट रहित और मनोनुकूल अपने मनकी प्रवृत्तिसे गुरुके मनमें पवेश कर, उन्हें देखकर खड़े होना नमस्कार करना हितमित वचन बोलना और उनका भला विचारना रूप विनयसे हमेशा अपने ऊपर उन्हें अनुरक्त रक्खे ॥ ७४ ॥
पूजाके भेद। पूजा चतुर्विधा ज्ञेया नित्या चाष्टान्हिकी तथा ।
इन्द्रध्वजकल्पद्रुमो चतुर्मुखश्च पञ्चमः ॥ ७५॥ नित्यमह पूजा, आष्टान्हिकी पूजा, इन्द्रध्वज पूजा, और कल्पदुम पूजा इस तरह पूजाके