Book Title: Traivarnikachar
Author(s): Somsen Bhattarak, Pannalal Soni
Publisher: Jain Sahitya Prasarak Karyalay

View full book text
Previous | Next

Page 410
________________ aurwwwwwwwwwwww www .maavw. त्रैवर्णिकाचार। वृक्षमूले स्वपेनैव खट्वाशय्यासने दिने । मन्त्रपञ्चनमस्कारं जिनस्मृति स्मरेद्हृदि ॥ २० ॥ अअलावश्नीयात्पर्णपात्रे ताने च पैत्तले । भुक्तं चेत्कांस्यजे पात्रे तत्तु शुद्ध्यति वह्निना ॥ २१ ॥. नियत समयमें ऋतुमती हुई स्त्री डाभके आसनपर सोवे, निर्जन एकान्त स्थानमें रहे, किसी स्त्री-पुरुष आदिको न छूवे, मौन-युक्त रहे, देव-धर्मसंबंधी चर्चा न करे; मालती, माधवी, कुंद आदिकी बेल हायमें रक्खे; शीलकी पूरी पूरी रक्षा करे, तीन दिनतक एक बार भोजन करे, गोरसदूध, दही, घी न खावे; आंखोंमें अंजन ( कज्जल)न आंजे, शरीरमें तैलकी मालिश और गंधलेपन न करे, पुष्पमाला न पहने, शृंगार न करे, देवको गुरुको और राजाको न देखे, दर्पणमें अपमा रूप न निरखे, कुल-देवताका दर्शन न करे; उनसे, भाषण भी न करे, वृक्षक नाचे म सोवे, पलंगपर म सोवे, दिनमें भी न सोवे, पंचनमस्कारमंत्रका हृदयमें स्मरण करती रहे ( मुखसे उच्चारण न करे), हथेलीमें या पत्तलमें या तांबे-पीतलकी थालीमें भोजन करे; कांसेकी थालीमें भोजन न करे, यदि कर ले तो वह थाली अमिपर तपानेसे शुद्ध होती है ॥ १६-२१ ॥ । रजस्वलाकी शुद्धि। . चतुर्थे दिवसे स्नायात्मातोसर्गतः पुरा।. .. पूर्वाहे घटिकाषद्कं गोसर्ग इति भाषितः॥ २२ ॥ .. चौथे दिन प्रातःकाल ही गोसर्गसे पहले स्नान करे । प्रातःकालके छह घड़ी कालको गोसर्मकाल कहते हैं अर्थात् सूर्योदयसे तीन घड़ी पहलेके और तीन घड़ी पीछेके कालको गोसर्ग-काल कहते हैं। यह समय गायोंको चरनेके लिए जंगलमें छोड़नेका है अतः इसे गोसर्ग-काल कहते शुद्धा भर्तुश्चतुर्थेऽहि भोजने रन्धनेऽपि वा। देवपूजागुरूपास्तिहोमसेवासु पञ्चमे ॥ २३ ॥ वह रजस्वला स्त्री चौथे दिन स्नान करलेनेपर भोजन-पान बनाने योग्य शुद्ध हो जाती है, पर देवपूजा, गुरुकी उपासना और होम-सेवाके योग्य पांचवें दिन होती है ॥ २३ ॥ उदक्ये यदि सलापं कुर्वाते उभयोस्तयोः। ... ' अतिमात्रमधं तस्मादय सम्भाषणादिकम् ॥ २४॥.. दो रजस्वला स्त्रियां यदि परस्परमें बातचीत करें तो भारी पाप लगता है। इसलिए रजस्वलाएं परस्पर बातचीत न करें ॥ २४ ॥ संलापे तु तयोः शुद्धिं कुर्यादेकोपवासतः। तद्वयात्सहसंवासे तत्रयात्पंक्तिभोजने ॥ २५॥ अगर दो रजस्वला स्त्रियां मिलकर परस्पर बातचीत करें तो उसका प्रायश्चित्त एक एक उपवास है-एक एक उपवास करनेसे वे उस पापसे उन्मुक्त होती हैं। यदि दोनों एक साथ में

Loading...

Page Navigation
1 ... 408 409 410 411 412 413 414 415 416 417 418 419 420 421 422 423 424 425 426 427 428 429 430 431 432 433 434 435 436 437 438 439 440