________________
1- चेतातंत्र संबंधित प्रारंभिक माहिती (Information about Nervous System) 15
मस्तिष्क के विषय में इतनी सामान्य जानकारी प्राप्त करने के बाद अब अन्य प्रकरण में मस्तिष्क की इन सभी प्रकार की बीमारियों के संदर्भ में सविशेष समझाने की कोशिश करेंगे ।
अन्ततः एक सबसे महत्वपूर्ण बात : अनुभव से एक बात तो निश्चितरूप में उभर आती है कि मरीजों को ठीक करने के लिए डॉक्टर का सही निदान और समयसर का इलाज और योग्य दवाई का संयोजन अनिवार्य है ही, लेकिन उनमें और भी कई महत्वपूर्ण बातें है जिन्हें दुर्भाग्यवश वर्तमान उपचारपद्धति में महत्व नहीं दिया जाता
___मरीज को शीघ्रता से और संपूर्णतः स्वस्थ होने के लिए उसकी डोक्टर के प्रति श्रद्धा, विश्वास, हकारात्मक अभिगम और नियमित व सादगीयुक्त जीवनशैली अति महत्वपूर्ण है । इसके अलावा डोक्टर की मरीज के प्रति हमदर्दी, डॉक्टर की अपने व्यवसाय के प्रति प्रतिबद्धता - निष्ठा तथा वोर्ड में नर्सिंग स्टाफ द्वारा व्यवस्थित देखरेख और अस्पताल का वातावरण इत्यादि भी उतने ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
उपरांत, परिवारजनों की मरीज के प्रति उष्मा और देखरेख, प्रार्थना-दुआ, घर का सामाजिक माहोल और बीमारी संदर्भ योग्य जानकारी भी मरीज के आरोग्य में सुधार लाने के लिए महत्वपूर्ण है। इन सब पर ध्यान देना आवश्यक है ।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org