________________
255
23 - मस्तिष्क की शस्त्रक्रिया (Neurosurgery) (४) रक्त नलिका में क्षति या विकृति - नली पर गुब्बारा होना (एन्युरिझम)
नली में झुरमुट होना (ए-वी. मालफोर्मेशन) केरोटिड नली में चरबी-क्षार जमने से रास्ता अवरुद्ध होना (स्टेनोसिस)
ब्रेईन हेमरेज के कुछ मरीज (५) जन्मजात विकलांगता
खोपड़ी की विकृति-क्रेनीओस्टेनोसिस हाईड्रोसीफेलस मस्तिष्क की जन्मजात गांठ रीढ़ की हड्डी में क्षति होने से करोड़रज्जु खुल जाना (मेनिन्गोमायलोसिल)
क्रेनीओवर्टिब्रल एनोमली (६) चेतातंत्र के घिसाव की बीमारी
गरदन या कमर के मणके की गद्दी का घिसाव-खिसकना (डिस्क प्रोलेप्स) सर्वाईकल स्पोन्डिलोसीस लंबर केनाल स्टेनोसिस (कमर के मणके के बीचमें जगह
की कमी) (७) नस - चेता दबाव में आ जाना, जैसे कि कार्पल टनल सिन्ड्रोम
अथवा नस कट गई हो तो नर्व रिपेर या नर्व ट्रान्सप्लान्ट की
सर्जरी। (८) पार्किन्सोनिझम (कंपवात), मिर्गी आदि के लिए फंक्शनल
न्यूरोसर्जरी (इसके उपरांत अन्य कई केस में सर्जरी हो सकती है )।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org