________________
पर
RTERRAHANENERANCE
(दीर्घ समय तक उपयोग की जाने वाली न्यूरोलोजी की दवाई संबंधित माहिती (Neurological Medicines to be
used for longer duration)
___ आगे के प्रकरणों में हमने देखा कि न्यूरोलोजी के कई रोग लंबीक्रोनिक बीमारी लाते है और उनके उपचार अधिकतर लंबे समय तक अर्थात् ६-१२ महीने या कुछ बीमारियों में जीवनपर्यंत भी करने पड़ते है। इन दवाई के अच्छे प्रभाव के साथ दुष्प्रभाव भी होते है। इन दवाई के विषय में योग्य समज हो तो कई मुश्किलें और दुविधाएँ समयसर हल हो सकती है।
यह प्रकरण का उद्देश्य इन दवाइ के प्रभाव और दुष्प्रभाव की सही जानकारी देना है। लेकिन यह स्पष्टतः समज ले कि उपचार करने वाले डॉक्टर की सलाह बिना किसी भी दवाई का सेवन अत्यंत खतरनाक हो सकता है और सभी दवाई डोक्टर की देखरेख में ही लें ।
• स्टिरोईड दवाई (steroids) :
स्टिरोईड दवाई न्यूरोलोजी में कई महत्त्वपूर्ण अथवा गंभीर बीमारियों में उपयोग की जाती है। ये दवाई दोधारी तलवार की तरह है। अर्थात् योग्य तरीके से, योग्य मात्रा में, योग्य समय तक उपयोग करने से अच्छे परिणाम मिलते हैं, यह जीवन बचा सकती है और मरीझ को बीमारी से संपूर्णतः बाहर निकाल सकती हैं। अन्य कोई दवाई इतने सही तरीके से काम नहीं कर सकती हैं। परंतु यदि इसे अयोग्य, अनियंत्रित या डोक्टर की देखरेख बिना लंबे समय तक दि जाए तो गंभीर मुश्किलें भी हो सकती है । दुःखद बात यह है कि अक्सर इसका सही उपयोग करने के बजाय गलत और दुष्प्रयोग (abuse) अधिक होते हुए देखा गया है।
स्टिरोईड शरीर की एडिनल ग्रंथि में विटामिन-C से पैदा होते प्राकृतिक अंतःस्राव की श्रेणी की ही है, जैसे कि कोर्टिकोस्टेरोइड, मिनरलो कोर्टिकोस्टेरोईडस । शरीर की ग्रंथियाँ, अंग और सिस्टम (विविध तंत्र) के प्राकृतिक नियंत्रण में तथा मुख्य कार्य बनाए रखने में, रोग प्रतिरोधक शक्ति बनाए रखने में और स्ट्रेस के प्रतिभाव में शरीर को सक्षम रखने में स्टिरोईड
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org