________________
13 - एईड्स ( चेतातंत्र पर उसकी असर )
कुछ महत्वपूर्ण बाते :
(१) एच.आई.वी. रोग के मरीज नियमित परीक्षण करवाऐं और नियमित दवाई लें तो वह बहुत आयु तक स्वस्थ जीवन व्यतित कर सकते है । इस रोग की दवाई सरकारी अस्पताल में मुफ्त में मिलती है । आज की तारीख में गुजरात को मिलाके बहुत सारे राज्यों के मेड़िकल कालिजों में ART Centre है । इस रोग की प्राथमिक जाँच के लिए विभिन्न VCTC Centre भी कार्यरत है । जहाँ मरीज जाँच करवा के रोग के बारे में जानकारी भी पा सकता है ।
169
(२) एच.आई.वी. रोग से पीड़ित गर्भवती महिलाओं के लिए MTCT programme भी ART Centre पर कार्यरत है, जहाँ उनकी अच्छी देखरेख की जाती है । जिसमें नवजात
शिशु में संक्रमण की दर कम की जा सकती है । (३) एच.आई.वी. रोग के मरीज में CRF हो जाये तो, उसमें किड़नी ट्रान्सप्लान्ट जैसे बड़े ऑपरेशन भी अच्छे परिणाम के साथ किये जा सकते है ।
(४) इस रोग के मरीजों की सेवा के लिए विभिन्न सरकारी, प्राईवेट तथा NGO कार्यरत है ।
(५) ART के आगमन के बाद इस रोग के मरीज तीन दशक तक स्वस्थ जीवन जी सकते है । इन दवाई को मेड़िकल देखरेख में ही लेनी चाहिए क्यों कि इन दवाई से विभिन्न दुष्प्रभाव हो सकते है ।
(६) एच.आई.वी. ग्रहित स्त्री पुरूष आपस में शादी भी कर सकते है तथा अच्छी पारिवारिक जिंदगी व्यतित कर
सकते है ।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org