________________
स्तष्क में होने वाली गांठ (Brain Tumour)
मस्तिष्क में होनेवाली गांठ (ब्रेईन टयूमर) एक गंभीर बीमारी है। उससे सम्बन्धित सही जानकारी अत्यन्त महत्वपूर्ण है । मस्तिष्क की गांठ अनेक प्रकार की होती है । उसका कद, प्रकार, स्थान, गुणवत्ता और हीस्टोलोजी के अनुसार वह अनेक सामान्य और विशेष चिह्न उत्पन्न करती है । कुछ गांठे मस्तिष्क को दीमक की तरह खा जाती हैं । कुछ मस्तिष्क को दबोचती हैं । मस्तिष्क में सूजन के (Increased Intracranial Pressure) लक्षण / चिह्न उत्पन्न होने का यह एक महत्वपूर्ण कारण है। अब सर्जिकल पद्धति में तथा एनेस्थेसिया में सुधार होने से आधुनिक स्टीरीओटेक्सिस तकनीक और माईक्रो न्यूरोसर्जिकल तकनिक बढ़ने से, रेडिमेशन तथा कीमोथेरेपी में उल्लेखनीय विकास होने से ब्रेईन-टयूमर के मरीजों का भविष्य शीघ्रता से सुधर रहा है। ब्रेईन टयूमर मस्तिष्क का प्रचलित रोग है और यु.एस.ए. जैसे
- देश में प्रतिवर्ष लगभग
१,००,००० लोगों को यह रोग होता है, यह संजोग में अपने देश की परिस्थिति की कल्पना करें ! उसमें से कुछ केन्सर की होती हैं, जो मस्तिष्क में से ही उद्भव होती है (प्राईमरी), जैसे की ग्लायोमा अथवा शरीर के अन्य भाग में से मस्तिष्क में
फैलती (सेकन्डरी) हैं। अन्य बेईन टयूमर
गांठ प्रमाण में निर्दोष
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org