________________
213
19 - न्यूरोपथी (Neuropathy) (ब) डिमायलिनेटिंग न्यूरोपथी :
उसमें नसों के ऊपर के इन्स्युलेटरी मायलिन की परत में विकृति पैदा होती है, उसे एक प्रकार की एलर्जी मानी जा सकती है। वायरल से लेकर दूसरे अन्य कारणों से नस पर की मायलिन नष्ट हो तो उससे नसों की कार्यक्षमता पर असर होती है और मुख्यतः कंधा तथा आसपास के स्नायुओं में प्रथम कमज़ोरी आ कर बाद में शीघ्र फैलती है। इसमें से कुछ शीघ्र आकर चली जाती है, कुछ जिंदगी को खतरे में डाल देती हैं। जैसे कि ए.आई.डी.पी., जिसके विषय में हम नीचे विस्तार से देखेंगे। कुछ न्यूरोपथी एकबार दूर होने के बाद फिर से भी होती है । कुछ में स्नायु और नसों की बीमारी साथ में देखने को मिलती है, जैसे की मायोटोनिक डिस्ट्रोफी । न्यूरोपथी का वर्गीकरण : १. नसों की सूजन या एलर्जी से होनेवाली न्यूरोपथी
जैसे कि ए.आई.डी.पी., सी.आई.डी.पी. संक्रमण से होने वाली न्यूरोपथी जैसे लेप्रसी, डिप्थेरिया, टीक पेरेलिसिस विटामिन की खामी से होने वाली न्यूरोपथी - बेरी बेरी - पेलाग्रा
- विटामिन बी-१२ की खामी ४. टोक्सिन (जहरीले द्रव्य) से होने वाली न्यूरोपथी
- भारी धातु जैसे आर्सेनिक, सीसा, मयुरी - रसायण जैसे थेलियम, ऑर्गेनोफोस्फरस - दवाई की आड असर जैसे
आईसोनियाझेड, केन्सर की दवाईयाँ, डेप्सोन, एन्टीबायोटिक्स डायाबिटीस से होनेवाली न्यूरोपथी या शरीर के अन्य रोगों से होनेवाली न्यूरोपथी -- कीडनी की बीमारी - वास्क्युलाईटिस (कोलेजन डिसीज)
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org