________________
114
मस्तिष्क और ज्ञानतंतु की बीमारियाँ • लिवोडोपा, डोपामीन एगोनिस्ट और पेसिटेन इत्यादि दवाई से रोग के लक्षण ठीक होते हैं ।
इस रोग के उपचार के लिए अब अच्छी नई दवाईयाँ उपलब्ध है और सर्जरी जैसे कि एब्लेशन, स्टीम्युलेशन और सेल ट्रान्सप्लान्टेशन वगैरह भी उपयोगी है। मतलब, ये रोग के मरीज दवाई या ओपरेशनसे काफी ठीक हो सकते हैं । किन्तुं, दवाई कायम लेनी पडती है । पार्किन्सोनीझम जैसे लक्षण वाले अन्य चार रोग MSA, DLB, PSP और CBD है, जिसमें पार्किन्सोनीझम की दवाई इतनी उपयोगी नहीं है और ये चारों रोग में दर्दी बहुत जल्दी परावलंबित हो जाता है ।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org