________________
140
मस्तिष्क और ज्ञानतंतु की बीमारियाँ दुःस्वप्न/ डरावने स्वप्न आना ( Nightmares) : निद्रा में REM अवस्था में होता है । मुख्यतः जब शराब या अन्य निद्राप्रद दवाई बंद करने से, REM अवस्था नियंत्रित की गई हो तब इस प्रकार के स्वप्न आते हैं ऐसे
स्वप्न किसी एकाकी घटना के अनुरूप भी हो सकते है । कारण : बुखार आना, चयापचाय ठीक तरह से न होना, डरावनी बातें सुनना अथवा डरावनी टेलिविजन सिरियल या सिनेमा देखना, बारबार सिर दर्द होना, इत्यादि । • निद्रा में दाँत भिडाने ( Sleep Bruxism) :
- रात में निद्रा में ही दांत भिडते हैं । - यह अपनेआप ही होता है । निद्रा में पेशाब हो जाना (Nocturnal Enuresis): - दिन में पेशाब रोक रखने से ऐसा होता है और
वयस्क अवस्था में भी चालू रहता है । बच्चों में ऐसा अधिकतर होता है। सैद्धांतिक द्रष्टि से - मूत्राशय की शारीरिक विकृति होना । सामान्य व्यक्ति की तुलना में इनकी मूत्राशय की कार्यशक्ति कम होती है। ऐसे मरीजों में मूत्राशय
में होने वाला दबाव सामान्य से अधिक होता है । उपचार-दवाई : - रात को सोते समय इमिप्रामीन ।
मूत्राशय संबंधित व्यायाम करना । गंभीर मामले में नाक में डालने की दवाई-डेस्मोप्रेसीन स्प्रे (Spray)।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org