________________
स्मृतिभ्रंश-मतिभ्रंश; और याददास्त बढ़ाने के उपाय
(Dementia & tips to improve memory)
डिमेन्शिया :
इसे हम सामान्य शब्दो में स्मृतिभ्रंश के रूप में जानते हैं लेकिन मतिभ्रंश नाम कुछ ज्यादा योग्य लगता है । (मति = बुद्धि) जिसमें व्यक्ति की याददास्त सोचशक्ति, भाषा ( समझने और समझाने की शक्ति) तथा व्यवहार में कमी आती है । मरीज की वाणी, वर्तन, व्यक्तित्व और व्यवहार में उल्लेखनीय बदलाव के साथ उनकी चेतना कम होती चली जाती है । इस प्रकार बुद्धिमत्ता की कमी के कारण व्यवहारिक जीवन में कई प्रश्न उठते है।
डिमेन्शिया के कारण :
डिमेन्शिया होने के सामान्यत: बहुत से कारण हो सकते है । औसतन ८० प्रतिशत मरीजों में इसका कारण आल्ज़ाइमर्स रोग या वास्क्युलर डिमेन्शिया होता है । इसके उपरांत फन्टोटेम्पोरल डिमेन्शिया, लेवी बोड़ीज, नोर्मल प्रेशर हाईड्रोसिफेलस, जेकब क्रुट्ज़फेल्ड डिसिज, कोर्टिको बेझल डिसिझ, हन्टिंग्टन डिसिज, सबकोर्टिकल ल्यूकोएन्सेफेलोपथी, ए. एल. एस. जैसे रोगो में भी डिमेन्शिया देखने को मिलता है | विटामिन B12 की कमी, थाईरोइड, पेराथाईरोइड और डायबिटीस जैसी बीमारियाँ और कई जहरीलें द्रव्य तथा भारी धातुओं की असर... ऐसे अनेक कारणों से डिमेन्शिया हो सकता है । ( १ ) आल्ज़ाइमर्स डिमेन्शिया के लक्षण चिह्न :
इस रोग की शुरूआत में नीचे दिये गये लक्षण देखने को मिलते हैं ।
भाषा की तकलीफ ( समझने और अर्थपूर्ण बोलने में ) होती है
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org