________________
128
मस्तिष्क और ज्ञानतंतु की बीमारियाँ सुखियाँ
• स्मृतिभ्रंश रोग में व्यक्ति की याददास्त, सोच-शक्ति
और भाषा तथा व्यवहार में कमी आती है। • स्मृतिभ्रंश के कारण अनेक है, किन्तु आल्जाइमर्स
और वास्क्युलर डिमेन्सिया ज्यादातर (८०%) मरीजो में पाया जाता है। • आल्जाइमर्स डिमेन्शिया में भाषा तकलीफ, याददास्त
की कमी, डिप्रेशन, प्रतिदिन के व्यवहार करने में असमर्थता से बढ़कर अंत में मरीज़ संपूर्णतः परावलंबी बन जाता है। • इस रोग की निश्चित दवाईयों का संशोधन नहि हुआ है, किन्तु रोग के लक्षणों की तीव्रता घटानेवाली दवाईयाँ उपलब्ध है। मस्तिष्क की कार्यक्षमता बढाने के लिए तनाव को नियंत्रित करना, ध्यान और योग करना, पूरी नींद लेना, नशीले पदार्थों का सेवन बंद करना, शारीरिक और मानसिक व्यायाम करना, समतोल आहार लेना और पोझिटिव थिंकिंग करना अत्यंत जरूरी है ।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org