________________
94
मस्तिष्क और ज्ञानतंतु की बीमारियाँ
• माइग्रेन - आधाशीशी और ट्राइजेमिनल न्युराल्जिया की अत्यंत असर कारक दवाईयाँ उपलब्ध है ।
जब व्यक्ति को अपने आसपास की चीजें घुमती हुई लगे, अथवा व्यक्ति स्वयं को भी घुमता महेसुस करे, खुद को संतुलित न कर पाएं, उसे वर्टिगो कहते है । • शारीरिक मुद्रा में बदलाव, कान के अंदर के संतुलन में गडबड, छोटे मस्तिष्क की बीमारी, मिनिअर्स डिसीज, मस्तिष्क में रक्त का कम परिभ्रमण... यह सब कारणों से वर्टिगो हो सकता है ।
आहार में आवश्यक बदलाव और योग्य दवाई लेने से यह बीमारी नियंत्रण में आ सकती है ।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org