________________
104
मस्तिष्क और ज्ञानतंतु की बीमारियाँ
सखियाँ
। मस्तिष्क की एक्स्ट्रा पीरामिडल सिस्टम की बेझल
गेन्गलिया की कार्यवाही में रुकावट होने पर कंपन, डिस्टोनिया, कोरीआ जैसे मुवमेन्ट डिसऑर्डर्स होते है । जो डोपामीन नामक तत्व के असंतुलन से होते है। सर्वाइकल डिस्टोनिया, हेमिफेसीयल स्पाझम, ब्लेफेरोस्पाझम, राइटर्स केम्पस वगैरह डिस्टोनिया के प्रकार है। मुवमेन्ट डिसओर्डर की सारवार की दवाई का दुष्प्रभाव ज्यादा होता है, इसलिए एक नए प्रकार की ट्रीटमेन्ट जिसे बोटुलीनम इन्जेक्शन कहते है, वो आजकल ज्यादा प्रचलित है यह इन्जेक्शन का कोई खास दुष्प्रभाव नहि होता है। बेझल गेन्गलिया में स्थित कोडेट न्युक्लीयस की कार्यप्रणाली में समस्या होने पर हाथ-पैर, गर्दन, मुख का विचित्र अर्ध हेतुक हलन-चलन क्रम बद्ध तरीके से पुनरावर्तन होने को कोरीआ कहते है। हाथ पैर की उंगलियों की या गर्दन, होठ की क्रम बद्ध
परिवर्तित और एक जैसी कंपकंपी को ट्रेमर कहते है। • शीघ्र परिवर्तित, आदत जैसी लगने वाली हलन-चलन
प्रक्रिया को टिक्स कहते है । • कुछ एलोपेथी दवाई के दुष्प्रभाव से भी मुवमेन्ट
डीसओर्डर्स हो सकते है।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org