________________
6 - मस्तिष्क में रक्तस्राव (Brain Hemorrhage) सकता है । यह तकनिक का एन्यूरिजम और ए. वी. मालफोर्मेशन दोनों में ही उपयोग हो सकता है । (३) कोर्टिकल वीनस थोम्बोसिसः
___ मस्तिष्क की शिरामें कभी-कभी रुधिरका प्रवाह बंद / शिथिल हो जाता है । कभी मुख्य शिराका भंडार (Venous sinus) अवरुद्ध हो जाता है तब मस्तिष्क का खून का प्रवाह अव्यवस्थित हो जाता है। हेमरेज और थ्रोम्बोसिस दोनों ही विक्रिया होती है । जोरों से सरदर्द होना, उलटी होना, फीट (मिर्गी) आना, बेहोशी होना, पक्षाघातका दौरा पडना, और गंभीर के सो में मृत्यु तक होना, ये रोग की विशिष्टता है।
कमनसीबी दो बात की है । ज्यादातर रोगी में निदान बहुत देर से होता है । सामान्य डॉक्टरों की भी इसमें जानकारी कम पडती है। इसमें न्यूरोलोजी विशेषज्ञकी जरूर पडती है - खास करके विचित्र प्रकार के सरदर्द में (न्यूरोलोजी) विशेषज्ञ की सलाह ले के अगर जरुरी है तो एम.आर.आई., ब्रेईन (MRI) एम.आर.आई वीनोग्राम (MRV) करवाना चाहिए । ज्यादात्तर केस में निदान उसमें पकड़ा जाता है ।
दूसरी कमनसीबी ये है कि सगर्भा बहनों को डीलीवरी के पश्चात् प्रथम एक से चार हप्ते के अंदर ये रोग ज्यादा होता है । छोटे गाँवो में अज्ञानता के कारण और मेडिकल सुविधा न मिलने के कारण मृत्युदर भी ऊँचा रहता है । खून गाढा (Thick) होने से (Hypercoagulable states), शरीर में पानी घटने से (Dehydration etc) शरीरमें केन्सर की कही उत्पत्ति होने से और लुपस, हाइपर होमोसिस्टीनेमिआ, एन्टी फोस्फोलिपिड सीन्ड्रोम...... आदि खूनकी विकृतिओं से भी ये रोग होता है । सरदर्द को - खास करके बढ़ते जाते सरदर्द, उलटी, मिर्गी को नजरअंदाज़ न करना चाहिए । सगर्भावस्थाके पश्चात ऐसे चिह्न या मिर्गी आये तो तुरत दर्दीको अच्छी सुविधावाली अस्पताल ले जाना चाहिए । MRI (MRV) करवा लेना चाहिए । खून पतला करनेवाली दवाई, (Heparin, Warfarin etc) दिमाग के सूजन की दवाई, मिर्गी, सरदर्द
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org