________________
91
7- आधाशीशी और अन्य सिरदर्द एवम् वर्टिगो (Migraine other headaches & vertigo) महसूस करें खुद को संतुलित न कर सके, ऐसी स्थिति में उसे "वर्टिगो चक्कर आया- - है " ऐसा कहा जाता है । सामान्य रूप से क्षणिक अंधेरा छाना, कमजोरी महसूस होना, क्षणिक असंतुलन जैसा लगना, बेचैनी महसूस होना इन सभी को सही अर्थ में वर्टिगो नहीं कहा जाता, इसका खास ध्यान रखना चाहिए ।
वर्टिगो के मुख्य कारण है :
(१) शारीरिक मुद्रा में बदलाव से आनेवाले चक्कर (Benign Positional Vertigo)
(२) कान के अंदर अंत:कर्ण के संतुलन संबंधित नाजुक अवयव में तकलीफ (Vestibular disturbance)
(३) छोटे मस्तिष्क की बीमारी
(४) मीनीअर्स डिसिज़
(५) मस्तिष्क में रक्त का कम परिभ्रमण
(६) गिर जाने का डर
(७) अन्य कारणों
कुछ लोगों को अचानक आने वाले चक्कर कुछ समय तक ही रहते है । कुछ लोगों को चक्कर लंबे समय तक रहते है और कुछ को मिनिटो के लिए बार-बार चक्कर आता है ।
इन सभी में अंत:कर्ण में होने वाली तकलीफ से आनेवाले चक्कर मुख्य है । वह कभी वेस्टिब्युलर न्यूरोनाइटिस से होते है । जिसमें वाइरस के कारण अंत:कर्ण में सूजन होना अथवा लेबिरिन्थाइटिस से होता है, इसमें चक्कर के साथ बहेरापन और कान में विचित्र प्रकार की आवाज़े सुनाई देती हैं । दोनों ही प्रकार में उल्टी भी हो सकती है ।
I
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org