________________
2 - मस्तिष्क की रेडियोलोजी की जाँच (Neuroradiology)
1
विज्ञान, टेक्नोलोजी और कम्प्यूटर के आधुनिकीकरण की सहाय से रेडियोलोजी में बहुत ही जल्द नये संशोधन आ रहे है । पेट स्केन (PET Scan Positron Emission Tomography) की सहाय से कुछ रोगों की विशेष जानकारी आज मिल सकती है, जिससे मरीज का अत्यंत अच्छे तरीके से उपचार हो सकता है, लेकिन यह सरलता से उपलब्ध नहीं है । SPECT Scan तहत मस्तिष्क की चयापचय की जानकारी और मस्तिष्क की कार्यदक्षता की जानकारी मिल सकती है, जिसकी पहुँच खूब बढ़ती जा रही है । मस्तिष्क की गांठ, संक्रमित बीमारियाँ और अन्य विशिष्ट रोगों में स्पष्ट निदान के लिए MR SPECTROSCOPY नामक विशेष जाँच का व्याप आजकल बढ़ता जा रहा है ।
-
एक्स-रे और वि-किरणें (Radiation) की खोज मानव स्वास्थ्य के उपरांत अन्य क्षेत्र में भी अधिक महत्व की है । अब तक एक्सरे का उपयोग करती विभिन्न खोजों को १५ जितने नोबेल प्राईज मिले हैं । मानव जीवन में एक्स-रे के प्रदान का यह मापदंड माना जाता है । नई खोज और संशोधन आज भी हो रहे है । हम उम्मीद करते हैं कि नई टेक्नोलोजी का अधिक लाभ मानव शरीर, स्वास्थ्य और सुख के लिए अधिक से अधिक उपलब्ध हो ।
Jain Education International
27
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org