________________
46
मस्तिष्क और ज्ञानतंतु की बीमारियाँ मरीजों में ३० से ३५ प्रतिशत मरीजों की मिर्गी पूर्णतः नियंत्रित हो जाती है। ऐसे ऑपरेशन हमारे देश में तथा विदेश में भी होते हैं और ये विशेष जोखिमकारी भी नहीं है । विभिन्न सेंटरो में २० हजार से २ लाख रूपये तक का खर्च हो सकता है। हालांकि ऐसे सेंटर हमारे देश में उनकी जरूरतों के मुकाबले काफी कम हैं ।
मिर्गी के लिये निम्न ऑपरेशन उपलब्ध है । किस मामले में कौनसा ऑपरेशन किया जाए, यह तो एपिलेप्सी सेंटर के अनुभवी न्यूरोलोजिस्ट-न्यूरोसर्जन की टीम ही तय करती है । (पृष्ठ - २५८)
(a) Resective Surgery
(b) Functional Surgery (a) Resective Surgery काटछांट करना
(१) माइक्रोस्कोपिक डिसेक्शन (२) टेम्पोरल लोब सर्जरी (३) एक्स्ट्रा टेम्पोरल सर्जरी (४) लीजनेक्टोमी (५) लोबेक्टोमी (६) मल्टी लोबार सर्जरी (७) हेमी स्फिअरेक्टमी Nonresective/Functional Surgery (१) कोर्पस केलोज़ोटोमी (२) मल्टीपल सबपायल ट्रांसेक्शन (३) स्टीरियोटेकटिक प्रोसीजर (४) आयोनाइजिंग रेडिएशन (५) कमीसरोटोमी
(b)
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org