________________
(११) उत्तर नहीं। इससे मी जाहिर होता है कि ईश्वरने सूष्टि नहीं बनाई। इसको भी जाने दीजीये। यह बतलाइये कि सुष्टिकी आदिमे ईश्वरने प्रथम क्या चीज़ बनाई ? जीव बनाया या कर्म ? या दोनों 2 यदि एक बनाया तो उसका दूसरेसे ,सम्बन्ध कैसे किया और • क्यों कियो ? यदि दोनों साथ साथ बनाये, तो पहले शुभ कर्म बनायें या अशुभ और जीवका किसके साथ मेल किया ? पहिले जीव, किस दशामें और किस शरीरके धारण करनेवाले बनाये और शेष गरीरधारी कब और क्यों बनाये ? मनुष्य जैसा हम पहिले कह आये हैं विना पिताके वीर्य और माताके रजके संयोगके उत्पन्न ही नहीं हो सकते । अगर यह कहा जाय कि ईश्वर सर्वशक्तिमान है उसने बना दिये तो यह बताओ कि ईश्वरने अपनी सर्वशक्तिसे बुरी बातोंको क्यों न रोक दिया ? क्यों जहरीले जानवर, कडवी बदबूदार दुख देनेवाली चीजें बनाई ? जो हिंसा, झूठ, चोरी वगैरह पापकर्म देखनेमें आते हैं इनको क्यों न मिटा दिया ? शराब वगैरह धर्म कर्मको नाश करनेवाली चीज़ोंको जाहिर ही क्यों होने दिया ? इन बातों में ईश्वर अपनी शक्तिको काममें क्यों न लाया ? यदि यह कहा जावे कि अगर ये चीजें न होती
तो लोगोंको अच्छे बुरे कामोंकी क्या तमीज़ रहती ? ये तो इस __ ही लिये हैं कि लोग इनको छोडे, धर्मानुकूल चले और ईश्वरक