________________
(-१५८ ) भोगने आवे उसका परिमाण करना सो ही द्वितीय गुणव्रत है, सो इस व्रतके अंतरगत ही पविशति वस्तुओंका परिमाण अवश्य करना चाहिये, जैसेकि
१ उल्लणियाविहं-स्नान के पश्चात् शरीरके पूंछनेवाले वस्त्रका परिमाण करना तथा जितने वस्त्र रखने हों।
२ दंतणविहं-दांत प्रक्षाळण अर्थे दांतुनका परिमाण करना। ३ फलविहं-केशादि धोवनके वास्ते फलोंका परिमाण करना।
४ अभंगणविहं-तैलादिका प्रमाण अर्थात् शरीरके मर्दन वास्ते ।
५ उवट्टणविह-शरीरकी पुष्टि वास्ते उवट्टनका परिमाण ।
६ मज्जनविहं-स्नानका परिमाण गणन संख्या वा पाणीका परिमाण ।
७ वत्थविहं-वस्त्रोंका प्रमाण अर्थात् वस्त्रोंकी जाति संख्या , वा गणन संख्या।
८ विलेवणविहं-चंदनादि विलेपनका परिमाण । ३ ९ पुष्फविह-शरीरके परिभोगनार्थे पुष्पोंका परिमाण। ।