________________
( ८३ ) विशुद्ध नय है ) || यह सर्व उत्तरोत्तर शुद्धरूप नैगम नयके ही
वचन हैं |
पुरुषः- मध्य घर में तो महान् स्थान है, आप कौनसे स्थानमें वसते हैं ?
व्यक्तिः- मैं स्वः शय्यामें वसता हूं ( यह संग्रह नय है ) विछावने प्रमाण ||
पुरुषः- शय्या में भी महान् स्थान है, आप कहांपर रहते हैं ?
व्यक्तिः - असंख्यात प्रदेश अवगाह रूपमें वसता हूं यह व्यवहार नय है ) |
पुरुष :- असंख्यात प्रदेश अवगाह रूपमें धर्म अधर्म आकाश पुद्गल इनके भी महान् प्रदेश हैं, आप क्या सर्वमें ही वसते हैं ?
व्यक्ति:- नहीजी, मैं तो चेतनगुण ( स्वभाव ) में वसता हूँ | यह ऋजुसूत्र नयका वचन है |
पुरुषः- चेतन गुणकी पर्याय अनंती है जैसो के ज्ञान चेतना अज्ञान चेतना, आप कौनसे पर्याय में वसते हैं ?
व्यक्तिः - मैं तो ज्ञान चेतना में वसता हूं ( यह शब्द नय है ) ॥