________________
t
1
( १६७ )
मण दुप्पषिदाणे वय दुप्पषिदाणे काय करण्याय सामा
दुप्पणिहाणे सामायियस्स वियरसवद्वियस्स करण्याए ॥ २ ॥
ते
भाषार्थः -- सामायिक व्रतके भी पांच ही अतिचार हैं, जैसे कि - मनसे दुष्ट ध्यान धारण करना १ वचन दुष्ट उच्चारण करना २ और कायाको भी वशमें न करना ३ शक्ति होहुए सामायिक न करना ४ और सामायिकके कालको विना ही पूर्ण किये पार लेना ५ ॥ यह पांच ही सामायिक व्रतके अतिचार हैं, सो इनका परित्याग करके शुद्ध सामायिक रूप नियम दोनों समय अर्थात् सन्ध्या समय और प्रातःकाल नियमपूर्वक आसेवन करे और अतिचारोंको कभी भी आसेवन करे नही, क्योंकि अतिचाररूप दोष व्रतको कलंकित कर देते हैं । सो यही सामायिक रूप प्रथम शिक्षाव्रत है |
फिर द्वितीय शिक्षाव्रत ग्रहण करे, जैसे कि - देशावकाशिक ||
जो षष्टम व्रतमें पूवादि दिशाओंका प्रमाण किया था उस प्रमाणसे नित्यम् प्रति स्वल्प करते रहना उसीका ही नाम देशा