________________
( ७ ) ४-तुम्हारे गुरु तुमको क्या शिक्षादेतेहैं ? ५-तुम्हारे गुरु कहां पर ठहरते हैं ? ६-तुमस्थानकमें जाकर क्या कामकरते हो ? ७-तुम्हारा पर्व दिन कौनसा है ?
तीसरा पाठ
प्रश्न
उत्तर
तुह्मारे देव कौनसे हैं ? | तीर्थंकरदेव (अर्हन्तप्रभु) उनको कौनसा ज्ञान उनको केवल ज्ञान होता होता है ? है इसलिये वह सर्वज्ञ और
सर्वदर्शी होते हैं। सर्वज्ञ किसे कहते हैं ? जो सब कुछ जानता हो? सर्वदर्शी किसे कहते हैं? जो सब कुछ देखता हो? इस काल में तीर्थंकर चौबीस २४ । देव कितने होचुके हैं ? उनके शुभ नाम कौन उनके शुभनाम यह हैं:कौन से हैं ?