________________
( ११ )
प्रश्नावली ।
१ गणधर किसे कहते हैं ? २ एकादश गणधरों के नाम क्या हैं १ ३ गौतम स्वामी का दूसरा नाम क्या था ? ४ श्री महावीर स्वामी के शिष्य कितने थे ? ५ श्री महावीर स्वामी की आर्या कितनी थी ? ६ बढ़ी श्रार्या का नाम क्या था ? ७ श्री महावीर स्वामी का दूसरा नाम बताओ ? पांचवां पाठ |
प्रातःकाल (सवेरे) उठते ही नवकार मंत्र को पढ़ना चाहिए और चौबोस श्रीतीर्थंकर देवो के नाम जपो । गुरु महाराज के पास स्थानक ( उपाश्रय) में जाकर वन्दना करके उनके उपदेश को सुनो, माता पिता भाई यादि को "जी" कहे बिना मत बोलो और जो कुछ पाठशाला में पढ़ो उसे याद रखो ।