________________
( ५ ) | शिकार न खेलो, वैश्या संग न करो, परस्त्री संग न करो, चोरी न
करो, सत्य बोलो इत्यादि वह ठहरते कहां पर हैं? उनका कोई स्थान नियत
नहीं है किन्तु जहां पर वे ठहरते हैं उसी स्थान
को स्थानक कहते हैं। तुम स्थानक में जाकर पहिले हम अपने गुरुत्रों क्या करते हो ? | को वन्दना नमस्कार
करते हैं फिर सामयिकादि करके अात्मविचार करते
तुम्हाराबडापर्व दिन कौनसा है ?
सम्वत्सरी का दिन हमारा बडा पर्व दिन है।