________________
कृतित्व/हिन्दी
साहित्य मनीषी की कीर्ति स्मृतियाँ की सखी विन्ध्यश्री उद्यान में फूल तोड़ने गई। वहां सहसा विन्ध्यश्री को एक सर्प ने काट लिया वह मूर्छित हो पृथ्वी पर गिर पड़ी। सुलोचना ने महामंत्र सुनाया, जिसके प्रभाव से चलकर वह स्वर्ग में गंगा देवीं हुई।" 13. सोमासती को सासु ने शील भंग का कलंक लगाया। परिवार जनों ने उसकी परीक्षा के लिये घट में सर्प को रखकर उसको निकालने के लिये कहा, सोमा ने नमस्कार मंत्र के शुद्ध स्मरणपूर्वक सर्प को निकालने का प्रयास किया तो सर्प के स्थान पर फूल माला का उद्भव हुआ। चारों ओर से सोमा की जय ध्वनि हुई। यह महामंत्र का प्रखरप्रभाव है।
इस प्रकार महामंत्र के प्रभाव के विषय में जैन दर्शन के प्रथमानुयोग शास्त्रों में बहुत कथाएं प्रसिद्ध हैं। विस्तार के भय से यहां पर कतिपय कथाओं का ही दिग्दर्शन कराया गया है। 14. महामंत्र के अविनय से चक्रवर्ती सुभौम का घोर पतन -
भारत का आठवां चक्रवर्ती सुभौम बहुत रसनालोभी था ।आदत के अनुसार उसने स्वादिष्ट खीर बनवाई। खाने के लोभ से उसने गर्म खीर खाना प्रारंभ किया तो हाथ एवं जीभ जल गई। उसने क्रोध से गर्म खीर का थाल जयसेन- पाचक को मारा, तो पाचक मरकर व्यन्तर देव हुआ। प्रतिक्रिया की दृष्टि से व्यन्तर ने एक दिन श्रेष्ठ फल सुभौम को भेंट किये । फलखाने पर वह प्रसन्न हुआ। चक्री ने कहा, ये फल किस उद्यान में हैं हमें ले चलो। चक्री चला, मार्ग में एक नदी पार करते समय देव ने माया से जल वर्षा कर नदी वेग बढ़ा दिया। चक्री व्याकुल हुआ, उसने तापसी व्यन्तर से कहा, तापस बचाओ, जीवन समाप्त हो रहा है। तापस ने कहामहाराज अब हमारे वश की यह बात नहीं रही, हम उपद्रव नहीं टाल सकते । परन्तु एक उपाय रक्षा का हो सकता है कि यदि आप महामंत्र को जल में लिखकर अपने पैरों से मिटा देवें तो आप बच सकते है, अन्यथा नहीं। चक्री ने तत्काल जल में महामंत्र लिखकर पैरों से मिटा दिया, वह तत्काल जल में डूबकर मृत हो गया
और सप्तम नरक में नारकी हो गया। यह महामंत्र के अविनय करने का फल है । अत: किसी भी व्यक्ति को महामंत्र का अविनय नहीं करना चाहिये।"
__ भारतीय संस्कृति और साहित्य में जैन मंत्र शास्त्र का महत्वपूर्ण स्थान है । जैन शास्त्रों में वर्णित लाखों मंत्रों की साधना से एवं उनके मूलमंत्र की साधना से लौकिक और अलौकिक कार्य सिद्ध होते हैं। व्याकरण से मंत्र शब्द सिद्ध होता है। णमोकार मंत्र के महत्व बोधक चार नाम प्रसिद्ध हैं 1. अनादि निधन मंत्र, 2. मूल मंत्र, 3. महामंत्र, 4. णमोकार मंत्र (नमस्कार मंत्र)। म. प्र. के तात्कालिक वित्तमंत्री स्व. श्री शिव भानुसिंह सोलंकी द्वारा महामंत्र की पर्याप्त प्रशंसा की गई हैं। इस मंत्र में व्याप्त धन और ऋणात्मक विद्युत शक्तियों से कर्मरज और लौकिक कष्ट भस्म हो जाते हैं। इसमे द्रव्य एवं भावभुत का समावेश हो जाता है, यह द्वादशांग का सार है । प्राकृत भाषा के इस महामंत्र का संक्षिप्त रुप एकाक्षर मंत्र ‘ओं' सिद्ध होता है विज्ञान के आलोक में भी महामंत्र का महत्व सिद्ध होता है। आचार्य उमा स्वामी द्वारा रचित “णमोकार मंत्र माहात्म्य' महामंत्र के अपूर्व माहात्म्य को दर्शाता है । इस लेख में 14 कथाओं द्वारा महामंत्र का अप्रतिम अतिशय सिद्ध होता है ।दूषित नवग्रहों की शान्ति इसी महामंत्र से होती है। इस मंत्र के अविनय करने का फल भी कथांश के उद्धरण से दर्शाया गया है।
221
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org