________________
८४
१४६. नेमिनाथ की विनती (चन्द्र कवि )
हस्त लिखित प्रति आमेर शास्त्र भण्डार, श्री महावीरजी गुटका २५ में है । रचयिता : रचनाकाल
इसके रचयिता चन्द्र कवि हैं । कृति की रचना बीसवीं शताब्दी में हुई है । १४७. नेमि गीत (लब्धि विजय)
गीत की प्रति ढोलियों का मन्दिर जयपुर, गुटका नं० ९७ में सुरक्षित है । रचयिता : रचनाकाल
इस गीत के रचयिता लब्धिविजय हैं, जो बीसवीं शताब्दी के विद्वान् हैं । १४८. नेमिनाथ मंगल ( लालचन्द कवि)
एक प्रति ढोलियों का मन्दिर, जयपुर, गुटका १२४, एक प्रति पाटोदी का मन्दिर, जयपुर गुटका नं० ४१ तथा एक प्रति दिगम्बर जैन अग्रवाल पंचायती मन्दिर, अलवर गुटका नं० ९ में संग्रहीत है ।
रचयिता : रचनाकाल
इस कृति के रचयिता लालचन्द कवि बीसवीं शताब्दी के विख्यात विद्वान् हैं । १४९. बारहमासा राजुल ( कवि हरदेदास)
इसकी प्रति शास्त्र भण्डार श्री महावीरजी गुटका नं० ४९१ में है I
रचयिता : रचनाकाल
श्रीमद्वाग्भटविरचितं नेमिनिर्वाणम् : एक अध्ययन
बारहमासा के रचयिता कवि हरदेदास हैं । समय बीसवीं शताब्दी है । १५०. नेमिजी की डोरी (ब्रह्मनाथ)
इसकी पूर्ण प्रति दिगम्बर जैन पंचायती मन्दिर, बयाना के शास्त्र भण्डार गुटका नं० १
वेष्ठन १५० में है ।
रचयिता : रचनाकाल
इसके रचयिता ब्रह्मनाथ हैं। इनका समय ईसा की बीसवीं शताब्दी है । "
• राजस्थानी
१५१. नेमीश्वर गीत ( सकलकीर्ति)
यह राजस्थानी भाषा में रचित गीत रचना है I
रचयिता : रचनाकाल
इसके रचयिता कवि सकलकीर्ति हैं । इनका रचनाकाल वि० सं० १४४३-४९ (सन्
१. द्रष्टव्य डा० इन्दुराय जैन द्वारा लिखित "नेमिशीर्षक हिन्दी साहित्य” लेख, अनेकान्त अक्तूबर-दिसम्बर १९८६,
पृ० १५,
२. वही, पृ० - १५ ४. वही, पृ० १५
३.
५.
वही, पृ० - १५
वही, पृ० - १५