________________
शासन गौरव श्रमणसंघ सलाहकार कविरत्न श्रीचन्दनमुनिजी म. सा. (पंजाबी)
का
अभिमत
पुस्तक क्या है ? ज्ञान - खजाना ! आगम-विज्ञों ने यह माना !
I
जैनागम नवनीत प्रश्नोत्तर, पुस्तक प्यारी-प्यारी है । एक तरह से अगर कहें हम, कंसर की ही क्यारी है प्रश्नोत्तर शैली का प्यारा, सुगम मार्ग अपनाया है आगम के गंभीर विषय को, बडा सरस समझाया है। चिंतन और पठन-पाठन से पूरा जिनका है संबंध | विषय अनेकों आये इसमें, देने वाले परमान्द
Jain Education International
112 11
आगम का अभ्यासी इसको, अगर पढेगा ध्यान लगा सहज-सहज ही बहुत - बहुत कुछ, हाथ सकेगा उसके आ ॥ ४ ॥ भला जगत का करने को जिन, सुलझी कलम चलाई है । लेखक विज्ञ 'तिलोक मुनीश्वर, जी' को लाख बधाई है ॥५॥ जैनागम - मर्मज्ञ आपकी महिमा का न कोई अंत | कलम कलाधर आज आप से, विरले ही हैं दिखते संत ॥६॥ जहाँ शिष्य को गुरूवर ज्ञानी, गहरा - गहरा देते ज्ञान । तेज तिरंगे पृष्ट आवरण, की भी अद्भुत ही है शान विषय जटिल है फिर भी हर इक बात बहुत समझाई है । "चन्दन मुनि" पंजाबी को यह, पुस्तक भारी भाई है
112 11
१४
113 11
For Private & Personal Use Only
॥३॥
जैनागम नवनीत प्रश्नोत्तर(विविध विषय) पुष्प १ और २ पढ़कर स्वतः यह 'अभिमताष्टक' भेजने के लिये पूज्य कविरत्न मुनिश्री को आभार प्रेषित करते हैं ।
11611
www.jainelibrary.org