________________
छठा अध्ययन]
हिन्दी पद्यानुवाद
है घोर प्रमाद अब्रह्मचर्य, और दुष्परिणाम विधायक 1 आचरण न मुनि जग में करते, यह संयम धर्म विघातक है ।।
अन्वयार्थ-भेयाययणवज्जिणो: | = चारित्र भंग के स्थानों का वर्जन करने वाले। मुणी = मुनिजन । लोए = लोक में। अबंभचरियं = अब्रह्मचर्य को । घोरं = भयंकर । पमायं = प्रमाद । दुरहिट्ठियं = एवं दुःखदायी मानकर । णायरंति = आचरण नहीं करते हैं ।
भावार्थ-संयम-धर्म को दूषित करने वाले कारणों का वर्जन करने वाले मुनि अब्रह्मचर्य को भयंकर प्रमाद और दुःख का हेतु जानकर सदा उसका वर्जन करते हैं ।
हिन्दी पद्यानुवाद
मूलमेयमहम्मस्स, महादोससमुस्सयं । तम्हा मेहुणसंसग्गं, णिग्गंथा वज्जयंति णं ।।17।
है अधर्म का मूल तथा, वर्धक है सब गुरु-दोषों का । अतएव साधु जन तज देते, संसर्ग यहाँ सब मैथुन का ।।
[151
अन्वयार्थ - एयं : | = यह अब्रह्मचर्य । अहम्मस्स = अधर्म का । मूलं = मूल है। महादोससमुस्सयं = बड़े दोषों को बढ़ाने वाला है । तम्हा = इसलिये । णिग्गंथा = निर्ग्रन्थ साधु | मेहुणसंसग्गं = मैथुन के संसर्ग को । वज्जयंति णं = वर्जन करते हैं ।
हिन्दी पद्यानुवाद
भावार्थ-अब्रह्मचर्य सब अधर्मों का मूल है और बड़े दोषों को बढ़ाने वाला है, ऐसा जानकर निर्ग्रन्थ मुनि मैथुन का वर्जन करते हैं।
विडमुब्भेइमं लोणं, तिल्लं सप्पिं च फाणियं । ण ते संणिहिमिच्छंति, णायपुत्तवओरया ।।18।।
विड लवण समुद्र लवण एवं, साधारण लवण तेल गुड़ भी । जो वीर-वचन में रत है मुनि, ना रक्खे इनको पास कभी ।।
अन्वयार्थ-णायपुत्तवओरया = ज्ञात पुत्र के वचनों में अनुरक्त । ते = वे मुनि पंचम व्रत में। विडं
= विड लवण । उब्भेइमं = समुद्री लवण | लोणं = सादा नमक । तिल्लं = तेल । सप्पिं = सर्पि-घी । च
|
= और। फाणियं = गीले गुड़ को । संणिहिं = रात्रि में रखना । ण = नहीं । इच्छंति = चाहते हैं ।
T