Book Title: Dash Vaikalika Sutra
Author(s): Hastimalji Aacharya
Publisher: Samyaggyan Pracharak Mandal

View full book text
Previous | Next

Page 284
________________ 272] [दशवैकालिक सूत्र भवइ = होती है । तं जहा = जैसे कि । मे सुयं भविस्सइ त्ति = मुझे आचारांग आदि श्रुत का लाभ होगा, इसलिये । अज्झाइयव्वं भवइ = अध्ययन करना है। एगग्गचित्तो = मैं एकाग्रचित्त । भविस्सामि त्ति = होऊँगा, ऐसा समझकर । अज्झाइयव्वं भवइ = अध्ययन करना है । अप्पाणं = मुझे । ठावइस् T = धर्म में स्थित होने के लिये । अज्झाइयव्वं भवइ = अध्ययन करना है। ठिओ = यदि मैं अपने धर्म में स्थिर होऊँगा तो । परं = दूसरों को भी । ठावइस्सामित्ति = स्थिर करूँगा इसलिये । अज्झाइयव्वं भवइ = अध्ययन करना है । चउत्थं पयं भवइ = यह अन्तिम चतुर्थ पद है । य = और । इत्थ सिलोगो भवइ = यहाँ श्लोक भी है। वह इस प्रकार है भावार्थ-भाव अन्वयार्थ में स्पष्ट है । हिन्दी पद्यानुवाद नाणगग्गचित्तोय, ठिओ य ठावयई परं । सुयाणि य अहिज्जित्ता, रओ सुयसमाहिए ॥ 3 ॥ स्थिर रह पर को दृढ करता, पा ज्ञान बनाकर शान्त हृदय । शास्त्रों को पढ़ रत रहता है, श्रुत समाधि में साधु हृदय ।। अन्वयार्थ-सुयसमाहिए = श्रुत समाधि में । रओ = रमण करने वाला मुनि । य = और। नाणमेगग्गचित्तो = प्रथम ज्ञान प्राप्त करता है, फिर एकाग्र चित्त होता है। ठिओ = स्वयं ज्ञान - धर्म में स्थिर होता है । य = फिर । परं = दूसरे को । ठावयई (ठावई) = धर्म में स्थिर करता है । य सुयाणि = और इस प्रकार शास्त्रों को । अहिज्जित्ता = पढ़कर ये चार लाभ प्राप्त करता है । 1 भावार्थ-लौकिक अध्ययन से क्योंकि साक्षरता, अर्थ-लाभ, स्थान- लाभ, वक्तृत्व-लाभ आदि प्राप्त होते हैं, इसलिए शिक्षार्थी नौकरी या अर्थ-लाभ के लिये पढ़ता है। किन्तु सम्यक् श्रुत के शिक्षण से चार लाभ होते हैं-1. अध्ययन के द्वारा श्रुत ज्ञान प्राप्त होता है। 2. मन की एकाग्रता होती है। 3. धर्म में स्थित होता है। 4. अन्य को धर्म में स्थिर करता है । इस प्रकार श्रुत समाधि में रत रहने वाला इन चार लाभों को प्राप्त करता है । चउव्विहा खलु तवसमाही भवइ तं जहा - 1. नो इह लोगट्टयाए तवमहिट्ठिज्जा, 2. नो परलोगट्टयाए तवमहिट्टिज्जा, 3. नो कित्तिवण्ण-सद्द सिलोगट्टयाए तवमहिट्ठिज्जा 4. नन्नत्थ निज्जरट्टयाए तवमहिट्टिज्जा । चउत्थं पयं भवइ । भवइ य इत्थ सिलोगोहिन्दी पद्यानुवाद तप-समाधि के चार भेद, वे इस प्रकार होते जैसे । लोक-लब्धि लाभेच्छा वाला, तप नहीं करे कोई वैसे ।।

Loading...

Page Navigation
1 ... 282 283 284 285 286 287 288 289 290 291 292 293 294 295 296 297 298 299 300 301 302 303 304 305 306 307 308 309 310 311 312 313 314 315 316 317 318 319 320 321 322 323 324 325 326 327 328 329