Book Title: Dash Vaikalika Sutra
Author(s): Hastimalji Aacharya
Publisher: Samyaggyan Pracharak Mandal

View full book text
Previous | Next

Page 294
________________ 282] हिन्दी पद्यानुवाद वैसे ही अशन पान अथवा, जो विविध स्वाद्य खादिम पाए । आयेंगे काम कल या परसों, भिक्षु न रक्खे न रखवाए ।। [दशवैकालिक सूत्र अन्वयार्थ-तहेव = वैसे ही । असणं पाणगं = अन्न आदि, पेय पदार्थ जलादि । विविहं = अनेक प्रकार के । खाइमं = खाद्य - मिष्टान्न आदि । वा साइमं = अथवा स्वाद्य, चूर्ण, लवंग, सुपारी आदि को । लभित्ता = प्राप्त करके । सुए वा = कल या । परे = परम दिन ( परसों) यह । अट्ठो होही = काम आवेगा, ऐसा सोचकर । तं जे = उसको, जो । न निहे = न स्वयं रखता है और । न निहावए = न औरों से रखवाता है । स भिक्खू = वह भिक्षु है । भावार्थ-जैन साधु परदत्तभोजी होता है । विहार-चर्या में भिक्षा प्राप्त नहीं होने पर उसे भूखा रहना पड़ता है । ऐसी स्थिति में अशन-पान, मेवा-मिष्टान्न और स्वाद्य पदार्थों को इच्छानुसार प्राप्त करके भविष्य में कल या परसों यह काम आवेगा, इस विचार से उस अशन-पानादि को जो न अपने पास संग्रह करके रखता है और न दूसरों से कहकर उनके पास रखवाता है, वही सच्चा भिक्षु है । तहेव असणं पाणगं वा, विविहं खाइमं साइमं लभित्ता । छंदिय साहम्मियाण भुंजे, भुच्चा सज्झायरए जे स भिक्खू ||9|| हिन्दी पद्यानुवाद वैसे ही अशन पान अथवा, जो विविध स्वाद्य खादिम पाये। खाये साधर्मिक संग बांट, खा पढ़े भिक्षु वह कहलाये ।। T अन्वयार्थ - तहेव = वैसे ही । असणं पाणगं = अशन व पेयादि पदार्थ । वा = अथवा । विविहं = अनेक प्रकार के । खाइमं साइमं = खाद्य-स्वाद्य-सुपारी - चूर्ण आदि को । लभित्ता = प्राप्त करके । जे साहम्मियाण (साहम्मिआण) = जो स्वधर्मियों को । छंदिय (छंदिअ ) = निमन्त्रित करके । भुंजे = खाता | भुच्चा = और खाकर । सज्झायरए = स्वाध्याय में रमण करता है । स = वह । भिक्खू = भिक्षु है । भावार्थ-साधु साधनाशील होता है। वह स्वाद्य (स्वाद) प्रिय नहीं होता । भिक्षा में इच्छानुकूल अशन-पान-स्वादिष्टमेवा-मिष्टान्न, और मुख-शुद्धि के पदार्थ पाकर भी स्वधर्मी साधु मण्डल को प्रथम निमन्त्रित करता है, फिर उनको देकर स्वयं खाता है। फिर खा-पीकर-स्वाध्याय, ध्यान में लीन हो जाता है । वही सही अर्थों में भिक्षु है । आत्मार्थी साधु-स्वस्थ दशा में खा पीकर सुखपूर्वक नींद नहीं निकालता । क्योंकि इससे प्रमाद बढ़ता है और इस प्रकार प्रमाद बढ़ाने वाले को शास्त्र की भाषा में पाप श्रमण कहा गया है। (देखिए उत्तराध्ययन सूत्र का 17वाँ अध्ययन) ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 292 293 294 295 296 297 298 299 300 301 302 303 304 305 306 307 308 309 310 311 312 313 314 315 316 317 318 319 320 321 322 323 324 325 326 327 328 329