________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
२०
सम्यक्त्व-कौमुदी
नहीं मिला । तब राजाने कहा-इतना समय कहाँ लगा? यमदंड बोला-रास्तेमें एक कुम्हार एक कहानी कह रहा था, मैं उसे सुनने लग गया, इसीसे देर हो गई । राजा बोला-वह कहानी कैसी है ? यमदंड बोला-सुनिए, इसी नगरमें एक कुम्हार रहता था । उसका नाम पाहण था । वर्तन बनानेमें वह बड़ा ही निपुण था । वह जन्मसे ही शहरके पासवाली खानसे मिट्टी लाकर नाना भाँतिके बर्तन बना बना कर बेचा करता था। इसीमें वह धनी हो गया। पीछे उसने एक बहुत सुन्दर मकान बनवाया, बाल-बच्चोंका उसने विवाह किया। साधु वैरागीको वह उत्तम दान देने लगा, भिखारियोंको भीख देने लगा। इसी तरह उस कुम्हारने बड़ा नाम कमा लिया । अपनी जातिमें वह सबसे बड़ा गिना जाने लगा । एक दिन पाल्हण अपनी गधीको लेकर मिट्टी लानेको खान पर गया। खानमेसे वह मिट्टी खोदने लगा । इतनेमें खानका एक किनारा उसकी कमर पर आ गिरा। उसकी कमर टूट गई । तब वह कहने लगा कि मैं जो साधु वैरागियोंकी सेवा-शुश्रूषा करता हूँ, भिखारियोंको भीख देता हूँ और भी जो दान-पुण्य करता हूँ, यह उसीका फल है जो आज मेरी कमर टूट गई । तब यह कहना चाहिए कि मुझे आश्रयहीसे भय प्राप्त हुआ। यमदंडने अपनी कथा समाप्त
For Private And Personal Use Only