________________
पंन्यासजीश्री, गणिश्री,
क्या लिखू ?
आप का पत्र मिला । वेदना-संवेदना ज्ञात हुई । हाथ कांप रहे हैं । हृदय गद्गद् है । आंखें भीगी-भीगी
है ।
श्वास-श्वास में याद । क्षण-क्षण पल-पल याद । कोई भी वस्तु हाथ में लूं और याद । कोई भी क्रिया करूं और याद ।
मंदिर में जाउं, 'प्रीतलड़ी' (स्तवन) बोलूं और हृदय भर जाता है, कंठ अवरुद्ध हो जाता है ।
वात्सल्य भरा हृदय ! करुणा बरसते नयन ! स्मितपूर्ण मुख !
सदैव आंख और अंतर के सामने ही रहते हैं । सुबह संथारे में से उठू, प्रतिक्रमण करूं और याद शुरु । संथारे में सोता हूं लेकिन नींद नहीं आती । न भूलाते है, न विस्मृत होते है ।
___ दो दिन सतत और सख्त आवन-जावन और भारी कार्यवाही की वजह से हृदय पर पत्थर रखकर सभी कर्तव्य निभाया, किन्तु मन जब कार्यों से निवृत्त होता है, उसी वक्त रुदन शुरु हो जाता है । मेरे हृदय में से कुछ चला गया हो ऐसा लगता है, शून्य हो गया
हृदय और मस्तिष्क में सतत गुरुदेव ही है, फिर भी पूज्यश्री की दृष्टि विषयक अनुपस्थिति हृदय-मस्तिष्क को शून्य बना देती है ।
कौन मुझे 'कल्पतरु' कहेगा ?
35